इस त्योहार पर वैसे तो कई रिवाज होते है लेकिन अगर आप लोहड़ी पार्टी में कहीं जा रही है तो पंजाबी लुक देने वाले इन आउटफिट को ट्राई कर सकते है।
लोहड़ी के आउटफिट (सौ.पिनरेस्ट)
Lohri Outfits Style Tips: जनवरी माह में कई व्रत और त्योहार की धूम देखने के लिए मिलती है इसमें सिख धर्म के लोगों का प्रमुख त्योहार लोहड़ी इसमे से एक है। इस पंजाबियों के त्योहार पर वैसे तो कई रिवाज होते है लेकिन अगर आप लोहड़ी पार्टी में कहीं जा रही है तो पंजाबी लुक देने वाले इन आउटफिट को ट्राई कर सकते है।
1- पंजाबी सूट- सिख धर्म के प्रमुख त्योहार लोहड़ी पर पंजाबी लुक के लिए पंजाबी सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकते है। आप प्लेन सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा भी कैरी कर सकते है। आउटफिट के अलावा हेयर स्टाइल में आप फ्रेंच चोटी या चोटी के साथ परांदा सेट करती है काफी अच्छा लुक आपका हो जाएगा।
2- पटियाला सूट- पंजाब के शहर पटियाला की खासियत वहां के सूट में दिखती है यहां पर पंजाबी सूट और पंजाबी सूट दोनों एक से ही लगते है। बस एक बात अलग बनाती है वह है पटियाला सूट की सलवार में ज्याजा घेर होता है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप चूड़ी और जूती पहन सकते है।
3- प्लाजो सूट- अगर आपके पास किसी तरह का पंजाबी सूट नहीं है तो आप प्लाजो सूट का स्टाइल चुन सकते है। ड्रेस के साथ आप मैचिंग दुपट्टा ले सकते है वहीं पर लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी झुमके और फ्रेंच चोटी को बना लें तो बेहतर रहेगा।
4- गरारा ड्रेस- पंजाबी लुक पाने के लिए ऐसा नहीं है कि, पंजाबी सूट ही आपके पास होना चाहिए। गरारा स्टाइल में शॉर्ट कुर्ती के साथ बालों में आप बालों में लंबी चोटी बना सकते है।