Latest Kashmiri Bangle Trends : हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आज हम आपको कश्मीर के इस लेटेस्ट बैंगल डिजाइन्स के बारे में बता रहे है जो आपके काम आएंगे। यह कंगन इतने अट्रैक्टिव है कि हर कोई इसका दीवाना बन जाएं।
लेटेस्ट बैंगल डिजाइन ( सौ.सोशल मीडिया)

Kashmiri Bangles Designs: शादियों का सीजन जारी है इस सीजन हर कोई आउटफिट्स से लेकर ज्वेलरी की शॉपिंग को लेकर एक्साइटेड नजर आते है। किसी भी आउटफिट्स के साथ चूड़ी-कंगन पहनना हर किसी भाता है। हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आज हम आपको कश्मीर के इस लेटेस्ट बैंगल डिजाइन्स के बारे में बता रहे है जो आपके काम आएंगे। यह कंगन इतने अट्रैक्टिव है कि हर कोई इसका दीवाना बन जाएं।

लोटस डिजाइन कश्मीरी बैंगल्स- आप कश्मीर की खूबसूरती तो पसंद करते ही है इसके इस खूबसूरत से बैंगल डिजाइन को देख सकते है। हाथों की खूबसूरती को दोगुना करने और पूरे लुक को अट्रेक्टिव बनाने के लिए यह बैंगल्स की खासियत ही अलग है।

ब्राइडल चूड़ा सेट डिजाइन- शादियों में अक्सर दुल्हन चूड़ा सेट पहनती है। आप कश्मीर के इस खूबसूरत से कश्मीरी ब्राइडल चूड़ा सेट डिजाइन को ट्राई कर सकते है। इस तरह के कश्मीरी बैंगल्स को आप नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं या फिर इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकती हैं।

हैंड प्रिंटेड वुडन बैंगल्स- शादी या किसी फंक्शन के लिए आप बैंगल्स खरीदने की सोच रही है तो इस डिजाइन को आप पहले देख सकती है। किसी भी फंक्शन में भीड़ से अलग दिखने के लिए इस स्टाइल के बैंगल्स अच्छे लगते है। आजकल महिलाओं के बीच इस तरह के वुडन बैंगल्स का ट्रेंड काफी है।

मल्टी कलर कुंदन कश्मीरी बैंगल्स -कश्मीरी चूड़ी का यह स्टाइल बड़ा ही शानदार लगता है। अगर आप एक जैसे बैंगल्स पहनकर बोर हो गए है तो इस तरह खूबसूरत मल्टी कलर कुंदन कश्मीरी बैंगल्स को ट्राई कर सकते हैं। ऐसे बैंगल डिजाइंस आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में खरीद सकते है।

प्रिंटेड वुडन बैंगल्स- किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए ऐसे कश्मीरी बैंगल्स का इन दोनों काफी क्रेज देखा जा रहा है, जो आपके लुक को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।






