होली के मौके पर आप रंगों के साथ खास तरह के आउटफिट ट्राई करते हैं तो आपके लुक के साथ सेलिब्रेशन के मजे को बढ़ा देगा। ऐसे ही आज हम होली के मौके पर आपको कुछ आउटफिट के बारे में बताएंगे जो आपके लिए काफी अच्छे होते है।
होली सेलिब्रेशन के आउटफिट (सौ. डिजाइन फोटो)
Holi Outfits Style: होली का मौका सबसे खास त्योहार होता है जो 14 मार्च को मनाया जाने वाला है। इस मौके पर आप रंगों के साथ खास तरह के आउटफिट ट्राई करते हैं तो आपके लुक के साथ सेलिब्रेशन के मजे को बढ़ा देगा। ऐसे ही आज हम होली के मौके पर आपको कुछ आउटफिट के बारे में बताएंगे जो आपके लिए काफी अच्छे होते है।
टाई-डाई- इस प्रकार का आउटफिट हर मौके पर ट्रेंड कर रहा है। अगर आप होली पर अलग लुक रखना चाहते है तो, होली के लिए मल्टीकलर टाई-डाई कुर्ता सेट चुनें, जो त्योहार के वाइब्रेंट मूड से मेल खाए। इसके साथ ही आप पलाजो पैंट्स या धोती के साथ स्टाइल करें।
चुनें चटक रंग- होली के मौके पर आप अगर कुछ बोल्ड और मॉडर्न ट्राई करना चाहते हैं, आपके लिए नियोन ग्रीन, पिंक या येलो जैसे चटक रंगों में शरारा सेट आपको भीड़ में सबसे अलग बनाएगा। इसे आप होली पार्टी के लिए चुन सकते है इसके साथ ही आप इसे सिल्वर जूलरी के साथ पहनें।
फ्यूजन स्टाइल- आप होली के मौके पर कुछ नया ट्राई करना चाहते है तो, वेस्टर्न और इंडियन फ्यूजन का स्टाइल चुन सकते है। होली के लिए डेनिम जैकेट के साथ वाइब्रेंट क्रॉप टॉप और स्कर्ट का कॉम्बो आजमाएं. यह कूल, कैज़ुअल और ट्रेंडी लुक देगा, जो डांस और मस्ती के लिए भी सही है।
होली के मौके पर आप धोती पैंट्स का स्टाइल चुन सकते है। यहां पर ब्राइट रंग की कुर्ती और स्टेटमेंट झुमकों के साथ पेयर करें। यह आपके लिए ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल चुन सकते है।