गर्मी के मौसम में आप खुद को बिना किसी परेशानी के स्टाइलिश और कंफर्टेबल रखना चाहते है मुलायम फैब्रिक और अच्छे फैब्रिक के कपड़े चुन सकते है।
गर्मियों में पहनें कलर और फैब्रिक के कपड़े (सौ. सोशल मीडिया)
Summer Outfits Tips: गर्मी का मौसम चल रहा है वहीं पर इस मौसम में तापमान बढ़ने की वजह से पसीने की शिकायत रहती है वहीं पर जो कपड़े हम पहनते है उससे भी चुभन और एलर्जी की शिकायत भी हो जाती है। इस मौसम में आप खुद को बिना किसी परेशानी के स्टाइलिश और कंफर्टेबल रखना चाहते है मुलायम फैब्रिक और अच्छे फैब्रिक के कपड़े चुन सकते है।
ग्रीन कलर- गर्मी के दिनों में आप कलर का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें जो इस मौसम में आपके लिए कंफर्टेबल होते है। आप ग्रीन कलर के कपड़े जैसे मिंट ग्रीन, लेमन ग्रीन, पियर ग्रीन, एवोकाडो ग्रीन, गार्डन ग्रीन, थायम ग्रीन, स्प्रिंग ग्रीन जैसे कलर चुन सकते हैं। इस रंग का मतलब यह होता है कि, इसका अर्थ घास, पानी से जुड़ा होता है और शांति और सुकूनता का अहसास कराता है।
ब्लू कलर- गर्मी के दिनों में आउटफिट चुनते हुए आप भी रंग का ध्यान रखें, यहां पर आप नीला रंग चुन सकते है। नीला रंग चुनने के पीछे का मतलब यह होता है कि,ये रंग समंदर, खुले आसमान का अहसास करवाता है. आप अपनी वार्डरोब में समर सीजन के लिए स्काई ब्लू, लाइट स्टील ब्लू, सी ब्लू, गैलेक्सी ब्लू कलर, मिस्टी ब्लू, कोबाल्ट ब्लू, ब्राइट रंग के कपड़े चुन सकते है।
गर्मी के लिए पर्पल कलर- नीला और हरे रंग के अलावा गर्मी में बैंगनी रंग भी अच्छा होता है। इस रंग का मतलब ठंडक का अहसास कराता है वहीं पर इस रंग को चुनने के लिए आप प्लम, हेली ट्रॉप पर्पल, मार्डी ग्रास कलर, नियॉन पर्पल, इरिस पर्पल, लियाक कलर, पिंकिश पर्पल, मलबेरी कलर को चुन सकते है।
ये न्यूट्रल कलर रहते हैं बढ़िया- गर्मी में न्यूट्रल कलर भी है सही- गर्मी के मौसम में आप रंग चुनते हुए कई बातों का ख्याल रखते है तो काफी अच्छा है। शांतिप्रिय सफेद रंग के अलावा आप इस सीजन में बेज कलर, ग्रे कलर, टैन (हल्का ब्राउन का शेड), बेबी पिंक कलर चुन सकते है। आजकल पेस्टल कलर भी सही होते है।