Saree Blouse Fashion: साड़ी में वैसे तो कई वैरायटी और डिजाइन आ जाती है लेकिन ब्लाउज भी सिंपल सी साड़ी में आपके लुक को हर किसी से अलग बना देता है।
मल्टीकलर ब्लाउज (सौ. सोशल मीडिया)

Multicolor Blouse Latest Designs: भारतीय संस्कृति और परंपरा में पारंपरिक परिधानों का अलग स्थान है। इसमें साड़ी सबसे प्राचीन और सबसे खास परिधान है। साड़ी में वैसे तो कई वैरायटी और डिजाइन आ जाती है लेकिन ब्लाउज भी सिंपल सी साड़ी में आपके लुक को हर किसी से अलग बना देता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ मल्टीकलर ब्लाउज की डिजाइन के बारे में बता रहे है जो खास है।

जॉर्जेट सिल्क कश्मीरी वर्क मल्टीकलर ब्लाउज- आप अपनी सिंपल सी साड़ी को भी खास बनाना चाहते है तो आपके लिए यह डिजाइन वाले ब्लाउज डिजाइन काम आ सकते है। यह आपके साड़ी लुक को खास और डिफरेंट बनाने में मदद करेंगे। ऐसे ब्लाउज आपको रेडीमेड मार्केट में मिल जाएंगे या कपड़ा लेकर टेलर से सिलवा सकते है।

मल्टीकलर फ्लावर कोडिंग वर्क ब्लाउज- आप ब्लाउज साड़ी के लिए खरीदने की सोच रहे है तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस डिजाइन वाले ब्लाउज आजकल महिलाओं की पसंद बने हुए है। आप इस ब्लाउज को किसी भी तरह की साड़ी के साथ शामिल कर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

मल्टीकलर जॉर्जेट सीक्वेंस वर्क ब्लाउज-अगर आप कोई सिंपल सी साड़ी को खूबसूरत या अट्रैक्टिव बनाना चाहते है को आपके लिए यह डिजाइन बेस्ट रहेगा।। ऐसे ब्लाउज को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं या बनवा भी सकती हैं।

मिरर एंड कौड़ी वर्क येलो मल्टीकलर ब्लाउज-आप अपनी किसी भी साड़ी के साथ शामिल कर अपने लुक को खास बना सकती हैं। ऐसे ब्लाउज को आप लहंगे या प्लाजो के साथ भी पहन सकती हैं।

मल्टीकलर प्रिंटेड वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज- आप भीड़ में खुद को अलग दिखाना चाहते है तो यह वाला डिजाइन खरीद सकते है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार-चार लगा देंगे और आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।






