हेयर क्लचर की डिजाइन ( सौ. डिजाइन फोटो)

Hair Clutcher Designs : बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जहां पर कई शैंपू और कंडीशनर काम करते है लेकिन आप बालों को खूबसूरत रखने के लिए क्लचर या किसी और स्टाइल स्टेटमेंट का इस्तेमाल करते है तो बालों के लिए ब्लैक क्लचर का इस्तेमाल छोड़िए इन नए और लेटेस्ट डिजाइन के कल्चर्स का इस्तेमाल कर सकते है। ऑफिर या किसी पार्टी के लिए आप इन लेटेस्ट डिजाइन को चुन सकते है।

मार्बल डिजाइन क्लचर- आप बालों के लिए अच्छा सा मार्बल डिजाइन क्लचर चुन रहे है तो आप इस स्टाइल का क्लचर्स चुन सकते है। इनका टेक्सचर पत्थर जैसा स्मूथ और रंग-बिरंगा होता है।ये ऑफिस वियर या कैजुअल जींस-टॉप के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

पर्ल डिजाइन क्लचर-आप बालों के लिए यह डिजाइन वाला क्लचर भी चुन सकते है। यह मोतियों वाला क्लचर रॉयल और एलिगेंट लगता है। अगर आप किसी पार्टी या शादी में साड़ी या गाउन पहन रही हैं, तो पर्ल क्लचर आपके बालों को एक खूबसूरत टच देगा। ये छोटे और बड़े दोनों साइज में आते हैं और हर तरह के बालों पर जचते हैं।

फर डिजाइन क्लचर- आप नए क्लचर खरीदने का सोच रहे है तो लेटेस्ट डिजाइन में इस डिजाइन वाले क्लचर खरीद सकते है। ये छूने में बहुत सॉफ्ट होते हैं और बालों को एक सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देते हैं।कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच ये काफी पॉपुलर हैं।

एंबेलिश्ड डिजाइन क्लचर- आप इस क्लचर डिजाइन को अपने किसी भी मौके के लिए खरीद सकते है।इनमें छोटे-छोटे मोती, सितारे या बारीक नक्काशी का काम होता है।ये खासतौर पर भारी सूट, लहंगा या ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं।

सिंपल रबर डिजाइन क्लचर- आप क्लचर डिजाइन देख रहे है तो इस सादा या सिंपल डिजाइन को चुन सकते है।ये मैट फिनिश में आते हैं और काफी लंबे समय तक चलते हैं। ये सादगी और मजबूती का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन हैं।

स्टोन वर्क डिजाइन क्लचर- इनमें लगे रंगीन या सफेद नग रोशनी में बहुत चमकते हैं।अगर आप जूड़ा बनाती हैं तो उसके ऊपर एक स्टोन वाला क्लचर लगाने से आपका हेयरस्टाइल किसी प्रोफेशनल द्वारा बनाए गए स्टाइल जैसा लगने लगता है।

बटरफ्लाई डिजाइन क्लचर- आप क्लचर डिजाइन देख रहे है तो तितली के आकार वाले यानी बटरफ्लाई क्लचर्स हमेशा से सदाबहार रहे हैं। आजकल इनमें काफी नई वैरायटी आ गई है जैसे मैटेलिक बटरफ्लाई या 3D बटरफ्लाई।






