बालों की झड़ने की समस्या बारिश का पानी नहीं नमी और प्रदूषण का कारण भी होता है। इस मौसम में आप अगर बालों के बेजान होने से परेशान है तो आज हम आपको कुछ खास तेल के बारे में बता रहें है जो बालों को भरपूर पोषण देकर झड़ने से बचाते है।
बालों में लगाएं ये खास तरह के तेल (सौ.डिजाइन फोटो)
बारिश का मौसम शुरू हो गया है इस मौसम में अक्सर भीगने के बाद बालों को कंघी करने से गुच्छा भर बाल निकल जाते है। बालों की झड़ने की समस्या बारिश का पानी नहीं नमी और प्रदूषण का कारण भी होता है। इस मौसम में आप अगर बालों के बेजान होने से परेशान है तो आज हम आपको कुछ खास तेल के बारे में बता रहें है जो बालों को भरपूर पोषण देकर झड़ने से बचाते है।
आंवला का तेल- बालों के लिए सबसे बेस्ट आंवले का तेल भी होता है जिसे आप किसी भी मौसम में आसानी से लगा सकते है। इस तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो बालों को झड़ने से बचाता है। वहीं पर बालों की मजबूती देने के लिए आंवला बेस्ट तेल है। बालों को काला बनाएं रखने औऱ रूसी- डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है।
भृंगराज ऑयल- बालों को मजबूत बनाने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर भृंगराज जड़ी-बूटी को शामिल कर सकते है। भृंगराज बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर ऑइल होता है। यह बालों को मजबूती देने के साथ ही बालों में विकास करता है। बालों को नेचुरल कंडिशनिंग करने और मुलायम बनाने के लिए तेल सही है।
नीम का तेल- बालों के लिए एक और तेल जो आयुर्वेदिक होने के साथ ही एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। इस तेल में स्कैल्प की गंदगी और डैंड्रफ को दूर करने की क्षमता होती है। बालों के लिए नीम की मजबूती काम की होती है।
रोजमेरी तेल- बालों के लिए आप रोजमेरी तेल को लगा सकते है। बालों की पूरी तरह से देखभाल के लिए रोजमेरी तेल अच्छा होता है। बारिश के मौसम में आप इस तेल को लगाते हैं तो, बाल चमकदार और स्वस्थ बनते हैं। वहीं पर बालों का झड़ना भी कम ही होता है।
नारियल तेल- बालों के लिए हम जिस खास तेल की बात कर रहे हैं इसका नाम नारियल का तेल है। यह तेल नेचुरल मॉइश्चराइजर बालों को देने के अलावा रूखा होने से बचाते है। आप रोज रात को गुनगुने नारियल के तेल से स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं, जिससे बालों को फायदा होता है।