Types of Warm Shawls: अगर आप इस सर्दी शॉल खरीदने की सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ स्टाइलिश शॉल के बारे में जानकारी दे रहे है जो गर्माहट के साथ स्टाइलिश लुक देते है।
सर्दियों में पहनें ये गर्म और आरामदायक शॉल (सौ. सोशल मीडिया)

India Famous Comfortable Shawl: सर्दी का मौसम चल रहा है जहां पर भारत के कई हिस्सों में ठंड का कहर बढ़ रहा है। सर्दी से बचने के लिए लोग स्वेटर, मफलर और शॉल पहनें बिना रह नहीं पाते है। शॉल सिर्फ सर्दी से बचाने का तरीका नहीं कलाकारों की मेहनत को सम्मान देने का तरीका है। अगर आप इस सर्दी शॉल खरीदने की सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ स्टाइलिश शॉल के बारे में जानकारी दे रहे है जो गर्माहट के साथ स्टाइलिश लुक देते है।

1- एक्रिलिक वूल शॉल (Acrylic Wool Shawl)- सर्दियों में इस शॉल का ऑप्शन सबसे बेहतरीन होता है। यह शॉल सिंथेटिक ऊन से बनती है जो हल्का और मुलायम होता है। इस तरह के ऊन वाली इस शॉल को खरीदने के लिए आप को 400 से 800 रूपए का बजट खर्च करना पड़ सकता है। इस तरह की शॉल हर कलर में आपको मिल जाती है। इसे आप ऑफिस या कॉलेज किसी भी समय पहन सकते है।

2- पोलर फ्लीस शॉल (Polar Fleece Shawl) - सर्दियों के मौसम में आप इस शॉल को पहन सकते है। ये शॉल मुलायम होने के साथ ही सुपर वॉर्म होती है। शॉल दिखने में स्टाइलिश होने के साथ वजन में हल्की होती है। इस तरह की शॉल को खरीदने के लिए कीमत की बात करें तो, इनकी कीमत 500 से एक हजार में होती है। ये ठंडी हवा को रोकता है। धुलने पर जल्दी सूख भी जाता है। इसे रोजाना आप इस्तेमाल कर सकते है।

3- कुल्लू वूल शॉल (Kullu Wool Shawl)- सर्दियों में शॉल की कई वैरायटी मिलती है। इसमें ही हिमाचल प्रदेश की यह पारंपरिक कुल्लू वूल शॉल गर्माहट का अहसास कराने का काम करती है। इसके अलावा कलरफुल बॉर्डर और हैंडमेड डिजाइन ही इसे खास बनाती है। राज्य के कलाकारों द्वारा इस शॉल को हाथों से तैयार किया जाता है। इस शॉल की कीमत की बात करें तो, हजार से 1500 में आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे कैज़ुअल आउटफिट या एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकती है।

4-पश्मीना शॉल (Pashmina Shawl)- सर्दियों में पॉपुसर शॉल में से एक यह होती है। इस शॉल को पेशवाई शॉल के नाम से जाना जाता है तो वहीं पर यह बहुत हल्की और मुलायम भी होती है। कड़ाके की ठंड में भी इस शॉल को पहनने से गर्माहट का अहसास होता है। यह शॉल काफी हल्की होती है तो वहीं पर काफी महंगी होती है। आप इसे किसी खास ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।

5-भुज या खादी वूल शॉल (Khadi Wool Shawl)- गुजरात में इस शॉल की जानकारी मिलती है। खादी या भुज इलाके के ऊनी शॉल सस्ते होने के साथ-साथ नेचुरल फाइबर से बने होते हैं। सर्दियों में इस शॉल को पहनने से आरामदायक अहसास होता है। इस स्थानीय कलाकारी से तैयार किया गया है।






