बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कभी हार न मानने वाले व्यक्ति के सफर की कहानी दिखाई जाएंगी। इस फिल्म में एक्टर सैनिक, बॉक्सर, मैच्योर, स्विमर और रेसलर के रूप में नजर आने वाले हैं। चंदू चैंपियन को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।
फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक को एक सैनिक के किरदार में दिखाया गया है। इस लुक में एक्टर को अनुशासन और बहादुरी दिखाते हुए देखा जा सकता है।
कार्तिक आर्यन का बॉक्सर वाला लुक सबसे ज्यादा सरप्राइज करने वाला था। इस लुक में एक्टर की इंटेंस ट्रेनिंग और डेडिकेशन साफ दिखाई देती है।
फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में कार्तिक आर्यन लंगोट पहने रेसलर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन और बॉडी लैंग्वेज किरदार के हिसाब से दमदार है।
फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का ओल्ड लुक भी दिखाया गया है। एक्टर ने किरदार के जिंदगी के इस फेस को शानदार तरीके से निभाया है।
कार्तिक आर्यन ने एक एक्साइटिंग सीन में स्विमर के रूप में दिखाया गया है। एक्टर के इस किरदार को देख कर फैंस काफी उत्साहित है। वे फिल्म के लिए बेकरार हो गए हैं।
फिल्म के ट्रेलर में एक्टर की मैच्योर लुक की झलक दिखाई गई है। एक्टर ने इस लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। एक्टर ने इस भूमिका के लिए जरूरी इंटेंसिटी और डिटरमिनेशन को दिखाया है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 14 जून 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।