कार्तिक आर्यन का डाइट चीट वीडियो वायरल
Kartik Aaryan Diet Cheat Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने मजाकिया अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार कार्तिक आर्यन ने एक फनी वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें वो अपनी डाइट को चीट करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि उन्होंने ये वीडियो हाल ही में वायरल हुई कोल्डप्ले कंट्रोवर्सी की तर्ज पर बनाया है।
कार्तिक इन दिनों राजस्थान में करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह चुपके से चॉकलेट खाते दिखते हैं। तभी कैमरा उनकी ओर घूमता है और वह तुरंत घबरा जाते हैं। फिर वो चॉकलेट फेंक कर डंबल उठाकर एक्सरसाइज करने लगते हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
यह पूरा वीडियो कोल्डप्ले म्यूजिक कॉन्सर्ट की उस क्लिप से प्रेरित है, जिसमें एक कपल को चीटिंग करते हुए कैमरे में पकड़ा गया था और फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कार्तिक ने इसी फॉर्मेट को अपनाकर एक क्रिएटिव और मजेदार ट्विस्ट दिया है। फैंस ने कार्तिक आर्यन के इस अंदाज को खूब पसंद किया है।
कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बस आप ही हो जो ऐसे यूनिक आइडियाज ला सकते हो। वहीं एक और ने कहा कि फूडी कार्तिक को बहुत मिस कर रहे थे, अच्छा किया चॉकलेट खाई। कुछ ने तो उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए लिखा कि ऐसा ह्यूमर सिर्फ कार्तिक ही ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इशिता दत्ता की चुप्पी पर भड़के लोग, पूछा- बहन तनुश्री दत्ता को क्यों छोड़ा अकेला
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इस फिल्म के अलावा करण जौहर की ही एक और प्रोजेक्ट ‘नागजिला’ में भी नजर आएंगे, जिसमें वो इच्छाधारी नाग की भूमिका निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैप्टेन इंडिया नाम की एक फिल्म में भी कार्तिक आर्यन नजर आ सकते हैं। निर्देशक अनुराग बसु की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन अपने स्टाइल, एक्टिंग और अब हास्य भरे वीडियोज के जरिए लगातार फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं।