राजस्थान सीएम भजनलाल, कार्तिक आर्यन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kartik Aaryan met Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं और एक बार वह थिएटर में भूचाल लाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, इन दिनों राजस्थान के नवलगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रहे हैं।
ऐसे में एक्टर अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने पहुंचे। जिसकी तस्वीर खुद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है।
मुख्यमंत्री निवास पर बॉलीवुड अभिनेता श्री कार्तिक आर्यन ने शिष्टाचार भेंट की।@TheAaryanKartik pic.twitter.com/HVpeiicnbv
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 22, 2025
हालांकि, कार्तिक आर्यन ने सीएम भजन लाल शर्मा के अवास पर मुलाकात की है और इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कला संस्कृति और मेहमाननवाजी की खूब तारीफ की है। साथ ही अपने शूटिंग के अनुभव को भी बेहद शानदार बताया है। इसके अलावा कार्तिन ने आइफा अवॉर्ड्स के सिल्वर जुबली फंक्शन को होस्ट करने पर सीएम भजनलाल शर्मा को ढेरों बधाई दी और उनका आभार भी जताया है।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा शेयर की गई इस फोटो का एक्टर पिंक कलर की शर्ट और व्हाइट पैंट वियर किए हुए नजर आ रहे हैं और इस लुक में वह बेहद कमाल लग रहे हैं। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने खास कैप्शन भी दिया। जिसमें लिखा कि “बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेंट की।”
इन सबके बीच अगर कार्तिक आर्यन की वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अलग-अलग शहरों में हो रही है। हाल ही में झुंझुनू में शूटिंग खत्म करने के बाद वह इन दिनों राजधानी जयपुर में शूटिंग कर रहे हैं और उनके साथ फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर भी जयपुर में ही हैं।
ये भी पढ़ें-सावन में महादेव की भक्ति में डूबे मनोज तिवारी, ‘हर दम बोल शिव बम बम’ गाना रिलीज
इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें अभिनेता खुद कार ड्राइव कर जयपुर पहुंचे हुए थे औ वह जयपुर में एक्टर एक हेरिटेज होटल में ठहरे हुे हैं। उन्होंने अपने होटल के कमरे और वहां से मोर के डांस करने के साथ ही कार ड्राइव कर जयपुर पहुंचने तक का पूरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसपर फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया है।
आपको बता दें, फिल्म तू मेरी मैं तेरा धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जा रही है। जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल निभा रहे हैं और साथ अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका अदा करने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी रोमांटिक लव स्टोरी होगी और ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में वैलेंटाइन वीक पर 13 फरवरी को थिएटर में दस्तक देगी।