शाहरुख खान ने स्विट्जरलैंड में आयोजित 77 वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान महान कलाकार जैकी चैन की तारीफ की है और यह बताया है कि जब उनका बेटा आर्यन पैदा हुआ था तो वह जैकी चैन की तरह दिखता था।
शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया है। इस दौरान शाहरुख खान ने दुनियाभर में मौजूद अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहा।
इस दौरान शाहरुख खान ने खुद के व्यक्तिगत जीवन और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किशोर को साझा किया। शाहरुख़ खान ने बताया की बॉलीवुड में उनका अब तक का सफर कैसा रहा और उसमे किन-किन का योगदान है।
इस दौरान शाहरुख खान ने यह बताया कि वह महान कलाकार जैकी चैन से इंस्पायर्ड है और जैकी चैन की वजह से उन्हें अपने जीवन के लिए कई बार प्रेरणा मिली है। शाहरुख खान ने जैकी चैन को अपना आदर्श बताया है।
शाहरुख खान ने यह भी बताया कि जैकी चैन से वह प्रेरित होते रहते थे, इसी बीच उनके बेटे आर्यन का जन्म हुआ और बचपन में आर्यन बिल्कुल जैकी चैन की तरह दिखता था। जिसे देखकर शाहरुख़ खान को भी अच्छा लगता था।
जैकी चैन के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने यह भी बताया कि वह उन महान कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने मनोरंजन जगत को बहुमूल्य योगदान दिया है। उनका कॉमिक टाइम और उनका एक्शन सीन शायद ही उनके अलावा कोई और कर सकता है।
शाहरुख खान ने यह भी बताया कि वह जैकी चैन की फिल्मों के दीवाने हैं और उन्होंने जैकी चैन की लगभग सभी फिल्में देखी हैं और आज भी जिस तरह से वह मनोरंजन जगत के लिए अपनी सक्रियता दिखाते हैं वह काबिले तारीफ है।
जैकी चैन दुनिया के चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं। दुनियाभर में अभिनेता की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। जैकी चैन 7 अप्रैल 2024 को 70 साल के हो गए। 8 साल की उम्र से वो मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं।