आर्यन खान के हीरो से भिड़ेंगे टाइगर श्रॉफ
Tiger Shroff Upcoming Film: बॉलीवुड में साल 2025 कई फिल्मों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। जहां बड़े बजट की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं, वहीं कुछ छोटी या मीडियम बजट की फिल्मों ने रिलीज के साथ ही माहौल बना दिया। अब इंडस्ट्री की नजरें आने वाले साल 2026 पर टिकी हैं, जिसके लिए कई बड़ी फिल्में लाइन में लगी हैं। इन्हीं में से एक है करण जौहर की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘लग जा गले’, जिसमें टाइगर श्रॉफ और लक्ष्य लालवानी आमने-सामने नजर आने वाले हैं।
टाइगर श्रॉफ के लिए बीते कुछ साल खास अच्छे साबित नहीं हुए हैं। उनकी हालिया रिलीज ‘बागी 4’ में एक बार फिर जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा देखने को मिला, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडा प्रदर्शन कर गई। विलेन के रूप में संजय दत्त जैसे दिग्गज के होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पाई। हालांकि, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में टाइगर का पुलिसवाले वाला अवतार दर्शकों को पसंद आया, जिसके बाद उनके खाते में नई फिल्में जुड़ीं।
अब टाइगर श्रॉफ करण जौहर की रिवेंज एक्शन फिल्म ‘लग जा गले’ में नजर आएंगे, जहां उनकी सीधी टक्कर होगी लक्ष्य लालवानी से। लक्ष्य वही एक्टर हैं, जिन्हें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘Bads Of Bollywood’ में हीरो के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लक्ष्य की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई।
हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लग जा गले’ में टाइगर और लक्ष्य की पहली भिड़ंत डांस फ्लोर पर देखने को मिलेगी। डायरेक्टर राज मेहता ने 24 दिसंबर से मुंबई के कोलाबा स्थित मुकेश मिल्स में एक बड़े डांस फेस-ऑफ सीन की शूटिंग शुरू कर दी है। इस खास गाने को कोरियोग्राफ कर रहे हैं मशहूर डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य। बताया जा रहा है कि इस सॉन्ग के लिए 100 से ज्यादा प्रोफेशनल डांसर बुलाए गए हैं, जिससे यह एक फुल-स्केल डांस-ऑफ बन गया है।
हालांकि, डांस के मामले में टाइगर श्रॉफ का पलड़ा भारी माना जा रहा है। उनकी पहचान ही शानदार डांस मूव्स और हाई-ऑक्टेन परफॉर्मेंस से है। वहीं, लक्ष्य को इस गाने में अपेक्षाकृत आसान स्टेप्स दिए गए हैं, ताकि दोनों के बीच बैलेंस बना रहे। खबर है कि दोनों कलाकार पिछले कई दिनों से इस गाने की रिहर्सल कर रहे थे और अब जॉइंट रन-थ्रू के बाद शूटिंग तेज कर दी गई है। मेकर्स का प्लान है कि 29 दिसंबर तक इस गाने की शूटिंग पूरी कर ली जाए।