अगर आप अपनी बिजली का बिल कम रखना चाहते है तो आपको आज हम कुछ स्मार्ट तरीकों की जानकारी देंगे जो बिजली को कंट्रोल में रखते है।
गर्मी में ऐसे बचाएं बिजली (सौ.सोशल मीडिया)
Save Energy in Summer: मार्च के महीने में ही गर्मी का तापमान बढ़ने लगा है इस वजह से हर कोई पंखा लगाए 24 घंटे रखते है इसकी वजह से बिजली खर्च होती है। अगर आप अपनी बिजली का बिल कम रखना चाहते है तो आपको आज हम कुछ स्मार्ट तरीकों की जानकारी देंगे जो बिजली को कंट्रोल में रखते है।
भलें ही आप गर्मी में एसी, पंखा, और कूलर का इस्तेमाल जमकर करते है लेकिन अगर आपको सच में अपने बिजली का बिल कम करना है तो घर से बाहर निकलने से पहले जरूर सभी उपकरण के स्विच बंद कर दें।
किसी भी मामले में मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज करने के बाद प्लग को स्विच ऑफ कर चार्जर निकाल दें. चार्जर को प्लग में लगा न छोड़ें। यहां पर बिजली की बचत हो सकती है।
वैसे तो लोग मोबाइल के दीवाने है लेकिन टीवी भी लोगों की पसंद है। टीवी को हमेशा स्विच ऑफ करके ही बंद करें. टीवी को स्टैंडबाय मोड में न रखें, इससे लगातार बिजली का इस्तेमाल करता रहता है।
गर्मी में एसी के बिना गुजारा करना मुश्किल है, लेकिन इसका इस्तेमाल समझदारी से करके आप बिजली बचा सकते हैं।
यहां पर एसी की हवा लेना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इसका इस्तेमाल करते हुए ध्यान देना चाहिए। AC 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच चलाएं. इससे कम तापमान पर चलाने से कंप्रेसर पर ज्यादा जोर पड़ता है बिजली की खपत बढ़ती है।
यदि आप गर्मियों में कोई नया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण को ही चुनें। दिन में जरूर प्राकृतिक रोशनी लें।
अगर आप पानी गर्म करने के लिए बिजली का हीटर इस्तेमाल होता है, तो सोलर वॉटर हीटर एक बेहतर विकल्प है।