अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को 4 दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच जेडी वेंस का भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PM मोदी ने जेडी वेंस से की सहपरिवार मुलाकात। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को 4 दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच जेडी वेंस का भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चे- इवान, विवेक और मिराबेल भी उनके साथ भारत आए हैं। दोनों नेताओं के बीच व्यापार समझौते और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बात होगी।
जेडी वेंस सोमवार शाम करीब 6:30 बजे पीएम मोदी से मिलने 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक, मीराबेल और वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
यहां पीएम ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों के साथ जमकर मस्ती भी की। जेडी वेंस ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए।
पीएम ने बच्चों को स्पेशल गिफ्ट के तौर पर मोर का पंख दिया। मोर के पंख देखते ही वेंस के तीनों बच्चे काफी उत्साहित हो गए। जेडी वेंस के परिवार को लकड़ी का नक्काशीदार हाथी, अक्षरधाम मंदिर का मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस के बच्चों के साथ इस अनोखे अंदाज में मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जेडी वेंस अपने परिवार के साथ लगभग 4 घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में रहे। उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे।
पीएम ने बच्चों का हाथ पकड़कर उन्हें गार्डन की सैर भी कराई। भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और अपने 3 बच्चों के साथ जेडी वेंस जनपथ स्थित एक एम्पोरियम गए, जहां उन्होंने मिट्टी के बर्तन और चाय की थैलियां खरीदीं।
इसके बाद पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। माना जा रहा है वित्त मंत्री वहां भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक करेंगी। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और विश्व के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की एक निर्णायक साझेदारी होगी।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी समझौते में जल्दबाजी नहीं करेगा और न ही उसे बंदूक की नोंक पर कोई समझौता करने के लिए मजबूर किया जा सकता है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्वीट किया, "आज मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मैं भारत के साथ अपने देश के संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं और अपने देश के गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।"