7 प्रकार के कॉटन सूट की देखें स्टाइल कॉटन के कुर्तों को आप तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं, अलग-अलग बॉटम वियर के साथ आपको काफी अच्छी लगती है। चलिए कॉटन फैब्रिक में कौन सी कुर्तियां या सूट रहेंगे परफेक्ट।
गर्मियों में जानिए इन लेटेस्ट डिजाइन के कॉटन सूट के बारे में
Summer Fashion Tips: गर्मियों में स्टाइल के साथ कंफर्टेबल लुक पाना चाहते हैं आप, तो इन 7 प्रकार के कॉटन सूट की देखें स्टाइल कॉटन के कुर्तों को आप तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं, अलग-अलग बॉटम वियर के साथ आपको काफी अच्छी लगती है। चलिए कॉटन फैब्रिक में कौन सी कुर्तियां या सूट रहेंगे परफेक्ट।
स्लीवलेस कुर्ता कराएं - गर्मियों में फैशन स्टेटस बना रहे इसके लिए आप इस स्टाइल यानि स्लीवलेस कुर्ता का स्टाइल चुन सकते है। ऐसे में आप समर्स के लिए इस तरह का सिंपल स्लीवलेस कॉटन कुर्ता सेट स्टिच करा सकती हैं।
पाकिस्तानी स्टाइल को ऑर्ड सेट- गर्मियों में पहने जाने आउटफिट में इन दिनों पाकिस्तानी सूट का स्टाइल बेस्ट है। ऐसे में आप भी अपने वॉर्डरोब में एक इस स्टाइल का कुर्ता सेट एड कर सकती हैं। ये ऑफिस और कॉलेज के लिए परफेक्ट रहेगा।
साइड स्लिट कुर्ता सेट- आप कुछ नया पहनने के लिए ट्राई कर रहे है तो, साइड स्लिट कुर्ता सेट भी देखने में काफी ट्रेंडी लगता है और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होता है।
ए लाइन कुर्ता सेट - गर्मियों के मौसम में आप इस स्टाइल का कुर्ता स्टाइल पहन सकते है। इस तरह का ए लाइन कुर्ता सेट भी स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश है और कंफर्टेबल भी है। ये काफी लूज फिट का होता है इसलिए डेली वियर में सें पहनने चाहिए।
नेकलाइनइस तरह की स्टाइलिश नेकलाइन वाला सूट सेट भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।