OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशन जानने क बाद हर मोबाइल लवर इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फोन की सीधी टक्कर एप्पल के आईफोन से हो सकती है।
वनप्लस ( सौजन्य : ट्विटर )
वनप्लस जल्द ही अपने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को OnePlus Ace 3 Pro नाम दिया गया है। ये फोन चीन में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। जुलाई महीने में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि ये जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
इसके स्पेसिफिकेशन जानने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन आईफोन को दमदार टक्कर दे सकता है। लॉन्च के पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके है।
लीक हुई डिटेल्स के हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 3 वेरिएंट में मिल सकता है। इसके पहले वेरिएंट में 12GB रैम और 256जीबी का एक्सटर्नल स्टोरेज मिल सकता है। इसके दूसरे वेरिएंट में 16जीबी रैम और 516जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फोन के टॉप वेरिएंट में 24जीबी रैम और 1टीबी की स्टोरेज दी जा सकती है।
इस फोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च होने वाला है, जिसे कलेक्टर्स एडिशन नाम दिया गया है, ये सिरेमिक व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है। इस मॉडल का रेगुलर एडिशन ग्रीन और ब्लैक कलर में नजर आएगा। इसका ग्रीन वेरिएंट वेगन लैदर फिनिश का हो सकता है। इसका ब्लैक एडिशन मैटे ग्लास फिनिश में नजर आएगा। OnePlus Ace 3 Pro के बेसिक वेरिएंट की कीमत 2999 युआन यानी लगभग 34,500 रुपये बतायी जाती है। जबकि इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 4000 युआन यानी लगभग 46000 रुपये हो सकती है।
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस फोन का सबसे खास स्पेसिफिकेशन ये है कि इस फोन में आपको अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इस फोन में आपको 6,100mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन के रियर में आपको 3 कैमरा मिल सकते है।