गड़चिरोली न्यूज
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले में कांग्रेस के विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी को भाजपा के प्रवक्ता ने सीधे टीवी चैनल पर धमकी देने के मामले से कांग्रेस और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों में तीव्र नाराजगी व्याप्त है। इस मामले को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस के पदाधिकारी गड़चिरोली पुलिस थाने में पहुंचकर और थानेदार को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहां कि, 27 सितंबर को न्यूज 18 केरल चैनल पर सीधे चर्चासत्र में भाजपा के अधिकृत प्रवक्ता पिंटू महादेव ने कांग्रेस के विरोधी पक्षनेता राहुल गांधी के खिलाफ खुलेतौर पर धमकी और राहुल गांधी के सीने में गोली दागी जाएगी, ऐसा वक्तव्य किया है। यह धमकी निजी स्तर नहीं तो सार्वजनिक मंच पर और संपूर्ण देश के सामने दी गई है। यह केवल धमकी भरा वक्तव्य न होकर अपराधिक स्वरूप का भय निर्माण करने वाला मामला है।
जिससे लोकशाही व सार्वजनिक सुव्यवस्था के लिये खतरा है। जिससे भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें, ऐसी मांग ज्ञापन में की गई है। इस समय सांसद डा. नामदेव किरसान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एड. विश्वजीत कोवासे, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितेश राठोड, कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल कोठारे, शहराध्यक्ष सतीश विधाते, विवेक घोंगडे, अभिजीत धाईत, अनिकेत राऊत, प्रफुल आंबोरकर, मिलिंद बारसागडे, रजनीकांत मोडघरे, विपुल येलटीवार, गौरव येनप्रेडीवार, लालाजी सातपुते, आशिष वाढइ, चैतन्य बोलूवार, तन्मय वडेट्टीवार, क्रिश संगीडवार, प्रफुल पाल आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – गोवंश तस्करी का पर्दाफाश, 29 मवेशी-आयशर ट्रक और कार समेत लाखों का माल जब्त, 14 के खिलाफ मामला दर्ज
गड़चिरोली जिले के एकमात्र देसाईगंज शहर स्थित रेलवे स्थानक पर वर्तमान स्थिति में चोरों की दहशत निर्माण हो गयी है। जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो गया है। मोबाईल, जेवरात और बैग चोरी होने का सिलसिला जारी है। जिससे रेलवे प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही सुरक्षा यंत्रणा बढाने के साथ ही रेलवे स्थानक से जोडे गये सड़कों पर सीसीटीवी लगाने की मांग देसाईगंज शहर के नागरिकों ने की है।