संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: भारत निर्वाचन आयोग ने अमरावती संभाग के शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 नवंबर की अर्हता तिथि के आधार पर नई मतदाता सूचियां तैयार करने के कार्यक्रम की घोषणा की है।
संभागीय आयुक्त शिक्षकों के पंजीयन के लिए मतदाता पंजीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करते रहेंगे। साथ ही, जिलाधीश और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक जिले के लिए सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने अमरावती संभाग के शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षकों के पंजीकरण हेतु नई मतदाता सूचियां तैयार करने के कार्यक्रम की घोषणा की है।
संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने पत्र परिषद में बताया कि मंगलवार को मतदाता पंजीयन अधिनियम के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए एक सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की जाएगी। वर्तमान पत्र में सूचना का पहला पुनर्प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया जाएगा। वर्तमान पत्र में सूचना का दूसरा पुनर्प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। फॉर्म 18 या 19 के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर होगी।
20 नवंबर को हस्तलिखित तैयार की जाएंगी और प्रारूप मतदाता सूची मुद्रित की जाएगी। 25 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगी। साथ ही 25 दिसंबर को दावे-आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और पूरक सूची आदि तैयार करने व मुद्रण का कार्य किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Akola में कानून का दोहरा मापदंड? डॉ. सुनील देशमुख का पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप
अमरावती संभाग के सभी तहसीलदारों को पदनिर्देशित अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतः पात्र शिक्षकगण मतदाता पंजीकरण हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रपत्र 19 में आवेदन पत्र 30 सितंबर से 6 नवंबर, 2025 तक संबंधित तहसील कार्यालय में जमा करें, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं संभागीय आयुक्त अमरावती की ओर से अपर आयुक्त रवींद्र हजारे ने अपील की है।