मकर संक्रांति को पतंगबाजी पर भी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं का प्रभाव हमेशा से रहा है। जो पतंगों पर चित्र रूप में नज़र आती है। कभी उन चित्रों में मोदी जी झलकते हैं तो कभी सेलेब्रिटी तो कभी देशभक्ति भी झलकती है।
पैराशूट पतंग की डिमांड दिख रही है। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मकर संक्रांति को कुछ ही दिन रह गए हैं, वहीं संक्रांति को लेकर बाजारों में तिल-गुड़ की मीठी खुशबू के साथ आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें भी उड़ान भर रही हैं। बच्चों और युवाओं में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह है। एक तरफ बाजार में तिलगुड़, लाई की जमकर खरीदारी हो रही है, तो दूसरी तरफ पतंग और मांजे की बिक्री भी तेज है। (सभी फोटो सोर्सःसोशल मीडिया)
मकर संक्रांति को पतंगबाजी पर भी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं का प्रभाव हमेशा से रहा है। जो पतंगों पर चित्र रूप में नज़र आती है। कभी उन चित्रों में मोदी जी झलकते हैं तो कभी सेलेब्रिटी तो कभी देशभक्ती भी झलकती है। इस बार देशभर में कहीं महाकुंभ का तो कहीं भगवान राम की छवि इन पतंगों पर दिखने वाली है।
इस बार चीन की नहीं, कोरिया की पैराशूट पतंग की डिमांड दिख रही है। बरेली का मांझा खास डिमांड में है। वहीं बच्चों में कार्टून कैरेक्टर वाली पतंग का क्रेज दिख रहा है।
भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्षपूर्ति को हर तरह से खास बनाने की कोशिश की जा रही है। इसका असर मकर संक्रांति पर्व पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, इंदौर में राम मंदिर की थीम वाली 25 हजार से ज्यादा पतंगें तैयार कर बांटी जा रही हैं। लिहाजा इस मकर संक्रांति पर भी इंदौर का आसमान राममय होता नजर आएगा।
इस मकर संक्रांति के पर्व को लेकर पतंगबाजी के दीवानों के लिए एक हजार तरह की अलग-अलग वेरायटी की पतंग बाजार में उपलब्ध है। इन पतंगों की भारी डिमांड है। मकर संक्रांति के लिए रंग-बिरंगी पतंगों की बहुत मांग है। जोधपुर के अरशद बेलिम ने राजस्थानी संस्कृति को दर्शाती पेंटिंग वाली पतंगें बनाई हैं। जिनकी विदेश में भी मांग है।
राजस्थान की संस्कृति को दर्शाती पतंगों की मांग मकर संक्रांति से पहले बढ़ गई है। इस दिन पतंगबाजों की दीवानगी का पूरा जोश में देखने को मिलता है। नीले आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती काटती नजर आती हैं। हर साल पतंग की कई तरह की वैरायटी देखने को मिलती है। अलग-अलग देश, राज्य और जिले में हर उम्र के लोग छतों पर पतंगें उड़ाते हैं।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्र से लेकर राज्य और स्थानीय नेताजी को मकर संक्रांति पर आसमान की सत्ता के लिए होने वाली जंग पतंगबाजी में जनता अपनी अंगुलियों के ठुमके से पतंगों पर सवार इन नेताओं को अपने इशारों पर आसमान में नचाएगी।
इस वर्ष मकर संक्रांति के नजदीक आते ही गुजरात के बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और उनके लोकप्रिय राजनीतिक नारे लिखी सुंदर और रंग-बिरंगी पतंगों से भर गए हैं और देश भर से लोग बड़ी संख्या में इन्हें खरीदने आ रहे हैं।