महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज दिग्गज नेता नामांकन अर्ज दाखिल करेंगे। इस दौरान आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार नामांकन अर्ज दाखिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया, जहां जनता का भरपूर समर्थन देखने को मिला।
अजित पवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टी के नेता उम्मीदवार नामांकन अर्ज दाखिल करने की होड़ में लगे हुए है। आज एनसीपी के अजित पवार सहित कई राजनीतिक दल के नेता अपनी विधानसभा सीट के लिए नामांकन दर्ज कर रहे है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने के लिए अजित पवार का उनके परिवार ने तिलक किया। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और परिवार के सदस्यों द्वारा तिलक के बाद वे नामांकन के लिए निकल चुके है।
अजित पवार रोड शो करते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार आज सोमवार को बारामती विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
एनसीपी के अजित पवार के रोड शो के दौरान जनता का खूब समर्थन दिखा। एनसीपी के अजित पवार समर्थन में रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखी गई और जनता का भारी समर्थन भी देखा गया।
इस बार बारामती सीट पर अजित पवार के भतीजे और शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, वे शरद पवार की एनसीपी-एसपी से उम्मीदवार चुने गए हैं।
इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव के दौरान शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराया था, जिसके बाद बारामती में एक बार फिर पवार बनाम पवार मुकाबला देखने को मिलेगा।