अगर आप भी परिवार के साथ यहां पर विदेश में घूमने का प्लान कर रहे है तो यहां पर कम बजट में बेहद खूबसूरत जगहें घूम सकते है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
अप्रैल में घूमने का बनाएं प्लान
Travel Destinations:अप्रैल के महीने में हर कोई वीकेंड में कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते है। अगर आप भी परिवार के साथ यहां पर विदेश में घूमने का प्लान कर रहे है तो यहां पर कम बजट में बेहद खूबसूरत जगहें घूम सकते है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
श्रीलंका- आप वीकेंड पर घूमने के लिए यहां आ सकते है। इस खूबसूरत जगह में आपको समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक स्थल देखने के लिए मिलेंगे।
भूटान-आप वीकेंड पर घूमने के लिए यहां आ सकते है। यहां पर अप्रैल के मौके पर यहां घूमना अच्छा होता है।अप्रैल के महीने में यहां की वादियां, पहाड़ियां और जंगल बहुत सुंदर नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।
नेपाल- अप्रैल में घूमने के लिए नेपाल से अच्छी कोई जगह नहीं है यहां पर खूबसूरत फूलों का मौसम होता है। आसमान साफ होता है और मौसम खुला रहता है। ट्रैकिंग रूट और अन्नपूर्णा बेस कैंप हाइकर्स के लिए खुल जाते हैं।
ओमान- यहां पर अप्रैल में घूमने के लिए आप आ सकते है। कुरम बीच तैराकी,जेट स्कीइंग और पैरासेलिंग के लिए एक शानदार जगह है। बेहतरीन रेगिस्तान के अनुभव के लिए ऊंट की सवारी,रेत के टीलों पर चढ़ना भी शामिल है।
थाईलैंड- अप्रैल के महीने में घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है। यहां पर घूमने के लिए फ्रा नांग बीच की सफेद रेत, टाइगर गुफा मंदिर और मैंग्रोव जंगलों के माध्यम से आप एक अनूठा अनुभव कर सकते हैं। खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान यहां का प्रमुख पर्यटन स्थल है यहां पर घूमना आपको अच्छा लग सकता है।