अप्रैल के पहले शनिवार के दिन इंटरनेशनल पिलो फाइट डे मनाया जाता है। खास यह दिवस अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पिलो फाइट में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते है।
इंटरनेशनल पिलो फाइट डे 2025
International Pillow Fight Day: दुनियाभर में अप्रैल के पहले शनिवार के दिन इंटरनेशनल पिलो फाइट डे मनाया जाता है। खास यह दिवस अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पिलो फाइट में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते है।
नरम तकिए और चेहरे पर हंसी लिए मध्य वाशिंगटन के स्क्वेयर पार्क में कई युवा इस रुई के फाहों की लड़ाई के लिए एकत्र होते है। यह खास तरह की लड़ाई सदियों से चली आ रही है इसमें सब उल्लास के साथ मनाते है।
यह एक तरह से पिलो फाइट की परंपरा लड़ाई ना होकर आपस में प्रेम को बढ़ा देती है और इससे मेंटल स्ट्रेस दूर होता है।
न्यूयॉर्क में न्यूमाइंडस्पेस ग्रुप द्वारा ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को दुनिया भर के अन्य शहरों जैसे लंदन, मैड्रिड, रोम व रियो डी जनेरियो में और कई शहरों में पूरे दिन मनाया जाता है।
इस डे को लेकर हर साल थीम बदलती रहती है इसके आधार पर ही लोग आउटफिट पहनते है। पिछले आयोजन में समारोह का विषय वाइकिंग (समुद्री लुटेरा का रूप) था।
इस पिलो फाइट के आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम वैश्विक समुदाय के प्रतिभागियों के लिए निशुल्क, मजेदार, सभी उम्र के लोगों के लिए आनंद उठाने का अवसर प्रदान करता है।