भगवान श्रीराम के परम भक्त केसरी नंदन हनुमान जी का प्रकटोत्सव रविवार को चैत्र नक्षत्र में धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए सभी हनुमान मंदिरों को फूल और लाइटिंग से सजाया गया।
'जिसे हनुमान जी का सहारा वह कभी न हारा। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
भगवान श्रीराम के परम भक्त केसरी नंदन हनुमान जी का प्रकटोत्सव रविवार को चैत्र नक्षत्र में धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए सभी हनुमान मंदिरों को फूल और लाइटिंग से सजाया गया। शहर के तेलनखेड़ी मंदिर, हनुमान मंदिर टेकड़ी रोड, राजाबाक्षा हनुमान मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड, महाआरती, हवन, भंडारे एवं महाप्रसाद का वितरण हुआ। कई मंदिरों से आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
झांकियां देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। दिनभर 'जय श्रीराम, जय हनुमान' के जयकारों से शहर गूंजता रहा। इस शुभ अवसर पर घरों सहित हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ की गूंज रही। सुबह से लेकर शाम तक भक्त परिवार सहित भगवान हनुमान के दर्शन करते नजर आए। रात्रि में मंदिरों के साथ घरों में अखंड रामायण के पाठ हुए। शहर के हनुमान मंदिरों में दोपहर से ही महाप्रसाद का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात्रि तक अनवरत चला।
मेडिकल चौक स्थित राजाबाक्षा हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर के गर्भगृह में विधायक प्रवीण दटके, पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंगल, विधायक अभिजीत वंजारी, पूर्व नगरसेवक योगेंद्र (गुड्डू) तिवारी, विधायक विकास ठाकरे आदि मान्यवरों द्वारा आरती करने के बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा में करीब 70 से 80 झांकियों का समावेश रहेगा। 20 फिट ऊंची श्री हनुमान जी की मूर्ति सबके आकर्षण का केंद्र रहीं।
इसके पूर्व कार्यक्रम शाम 5.30 बजे गर्भगृह हनुमान चालीसा के साथ शुरू हुआ। शोभायात्रा को सफल बनाने में विवेक तिवारी, अभिषेक तिवारी, वेदांत तिवारी, नचिकेत लांजेवार के साथ अनेक लोग प्रयासरत थे। इसके साथ ही श्री हनुमान जन्मोत्सव व शोभायात्रा समिति गिट्टीखदान द्वारा आरती व महाप्रसाद के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें कई मनमोहक झांकियों का समावेश रहेगा।
हनुमान जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर रविवार को तेलनखेड़ी हनुमान मंदिर से विभिन्न रथों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विकास ठाकरे द्वारा पूजा करके इसका उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, सुधाकर देशमुख, विधायक परिणय फुके, नरेश बर्डे, गिरीश ग्वालवंशी, बाबा माहुरे, शिवा माहुरे, नितिन माहुरे, सुकेशनी डोंगरे, केतन ठाकरे, बबली तिवारी, सरस्वती सलामे, पांडुरंग भुसारी, मोहन धोटे, अशोक यादव, दिलीप नानोरे, वासु सावामी, पूनम सिंह, राकेश उइके प्रमुख रूप से उपस्थित थे। क्षेत्र के विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चित्ररथ श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया था।
श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव का आयोजन श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर तेलनखेड़ी, हाईकोर्ट रोड हनुमान मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में किया गया। इस दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर बाबुलखेड़ा, टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर पर 1001 किलो बूंदी के लड्डू के प्रसाद का वितरण सुबह 10.30 बजे से किया गया। यह वितरण महाकाल ग्रुप द्वारा किया गया। श्री हनुमान मंदिरों में उनका पसंदीदा श्रीराम नाम जप यज्ञ भक्तों ने शुरू कर दिया है। हनुमान मंदिर कॉटन मार्केट चौक पर भी सुंदरकांड का पाठ किया गया।
श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव का आयोजन श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर तेलनखेड़ी, हाईकोर्ट रोड हनुमान मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में किया गया। इस दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर बाबुलखेड़ा, टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर पर 1001 किलो बूंदी के लड्डू के प्रसाद का वितरण सुबह 10.30 बजे से किया गया। यह वितरण महाकाल ग्रुप द्वारा किया गया। श्री हनुमान मंदिरों में उनका पसंदीदा श्रीराम नाम जप यज्ञ भक्तों ने शुरू कर दिया है। हनुमान मंदिर कॉटन मार्केट चौक पर भी सुंदरकांड का पाठ किया गया।
हाई प्रोफाइल नेता हो या आम नागरिक, सुबह से ही सभी प्रकार के भक्त गण बड़ी तादाद में परिसर में दर्शन के लिए आते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सभी आयोजनों का लाभ लिया। रविनगर चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती के अवसर पर विविध धार्मिक आयोजनों का इंतजाम किया गया।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद समेत विविध कार्यक्रमों का लाभ लिया। वहीं इतवारा अनाज बाजार में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।