आज दूसरे दिन मकर संक्रांति के अवसर पर पुण्य अमृत स्नान किया गया। यहां पर संगम घाट पर बड़ी संख्या में साधु-संतों के अखाड़े और श्रद्धालुओं का उत्साह नजर आया। सभी ने 12 साल के महाकुंभ में शाही स्नान करते हुए पुण्य प्राप्त किया है।
महाकुंभ में पहला शाही स्नान (सौ.सोशल मीडिया)
Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में धार्मिक समागम यानि महाकुंभ का दौर चल रहा है इसमें आज दूसरे दिन मकर संक्रांति के अवसर पर पुण्य अमृत स्नान किया गया। यहां पर संगम घाट पर बड़ी संख्या में साधु-संतों के अखाड़े और श्रद्धालुओं का उत्साह नजर आया। सभी ने 12 साल के महाकुंभ में शाही स्नान करते हुए पुण्य प्राप्त किया है।
महाकुंभ में अमृत स्नान करने का अवसर सबसे पहले साधु-संतों के अखाड़ों को मिला। यहां पर नियमों का अनुशरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों को स्नान क्रम करवाया जा रहा है। एक करोड़ 38 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।
पहले अमृत स्नान करने का अवसर श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी को मिला। जिसके साथ श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने अमृत स्नान किया। दूसरे स्थान पर श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा एवं श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान किया। बताया जा रहा है कि, तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे, जिसमें श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्रीपंचाग्नि अखाड़ा शामिल है।
यहां पर आज पहले अमृत स्नान के दौरान पंचायती निर्वाणी अखाड़े के नागा साधुओं ने भाला, त्रिशूल और तलवारों के साथ अपने शाही स्वरूप में अमृत स्नान किया। साधु-संत घोड़े और रथों पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया।
अमृत स्नान करने दौरान नागा साधुओं के अलावा बुजुर्ग, महिलाएं और युवा, सभी अपने सिर पर गठरी लादे आस्था से भरे हुए संगम की ओर बढ़ते दिखे। स्नान के लिए श्रद्धा ऐसी थी कि लोग रात से ही गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाना शुरू कर चुके थे।
12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले स्नान घाटों पर हर हर महादेव और जय श्री राम के जयघोष सुनाई दिए। साधुओं के अमृत स्नान के साथ ही आम श्रद्धालुओं ने भी अपनी आस्था की डुबकी लगाई।
महाकुम्भ नगर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। हर मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की गहन जांच की गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा।