युवाओं में फैशन का क्रेज जमकर देखने के लिए मिलता है। हाल ही में जींस का ऐसा फैशन मार्केट में आया है जिसने युवाओं को दीवाना बना दिया है। इस जींस में कोई खास फ्रेब्रिक नहीं बल्कि मिट्टी और ग्रीस लगी हुई नजर आती है। मजदूरों की मेहनत जहां पर कपड़ों पर नजर आती है वैसे ही फैशन के दीवानों ने इसे पहनना शुरू किया है।
मिट्टी-ग्रीस लगी जींस का आया फैशन (सौ. सोशल मीडिया)
युवाओं में फैशन का क्रेज जमकर देखने के लिए मिलता है। हाल ही में जींस का ऐसा फैशन मार्केट में आया है जिसने युवाओं को दीवाना बना दिया है। इस जींस में कोई खास फ्रेब्रिक नहीं बल्कि मिट्टी और ग्रीस लगी हुई नजर आती है। मजदूरों की मेहनत जहां पर कपड़ों पर नजर आती है वैसे ही फैशन के दीवानों ने इसे पहनना शुरू किया है। चलिए जान लेते हैं इस ट्रेंडी जींस के बारे में।
यह जींस दिखने में बिल्कुल मैली और गंदी नजर आती है लेकिन युवा इसे शौक से पहनते है। इसकी खासियत है कि, इसमें जींस पर जैसे ग्रीस के धब्बे, मिट्टी के निशान और खराब कपड़े की तरह लुक तैयार किया गया है, ताकि पहनने वाला एक ‘रफ और रॉ’ अंदाज नजर आएं। इस प्रकार की जींस युवाओं में हाई फैशन ब्रांड बन गई है।
इस खास तरह के जींस को फैशन इंडस्ट्री ने “डिस्ट्रेस्ड वर्कवियर लुक” का नाम दिया है जो बिना मेहनत के भी युवा को मेहनती बना देता है। इस जींस के आने के बाद युवा इसे पसंद कर रहे है तो कई लोग इसकी आलोचना कर रहे है।
जो जींस आम जिंदगी में खराब मानी जाती थी, अब वही स्टाइलिश और ट्रेंडी मानी जा रही है इसे युवा महंगे दामों में भी खरीदना पसंद कर रहे है।
इस खास तरह के जींस को फैशन इंडस्ट्री ने “डिस्ट्रेस्ड वर्कवियर लुक” का नाम दिया है जो बिना मेहनत के भी युवा को मेहनती बना देता है। इस जींस के आने के बाद युवा इसे पसंद कर रहे है तो कई लोग इसकी आलोचना कर रहे है।