इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' को आज 15 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने मीरा पंडित का किरदार निभाया था, जो फिल्म की सफलता का अहम कारण बनकर सामने आया था। मीरा के किरदार ने सामाजिक मानदंडों के उलट जाकर दिखाया है कि कैसे महिलाएं भावनात्मक होने के साथ ही व्यावहारिक भी हो सकती हैं।
फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण का किरदार मॉडर्न था और आज भी महिलाओं को प्रेरित करता है। ऐसे समय में जब बॉलीवुड में फीमेल किरदारों को अक्सर असहाय या सिर्फ पुरुषों की इच्छा की वस्तु के रूप में दिखाया जाता था।
मीरा का किरदार सिर्फ एक प्रेमिका का नहीं था, बल्कि वह मजबूत मूल्यों वाली एक कैरियर पर फोकस करने वाली महिला का भी किरदार था। मीरा ने अपने रिश्ते से पहले अपने करियर को प्राथमिकता देने का जो फैसला लिया।
फ्रेस्को आर्टिस्ट के रूप में मीरा का काम अनोखा और अलग था। उसके करियर के चुनाव सिर्फ कहानी का एक हिस्सा नहीं था, बल्कि उसकी खुद की पहचान को उसने दर्शाया था।
लव आज कल में एक ऐसी महिला को दिखाया गया है, जो अपने आर्ट के लिए कमिटेड है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी चीज को छोड़ने के लिए तैयार है।
लव आज कल में वह दौर दिखाया गया है, जब प्यार जल्दी होता था और टेक्नोलॉजी के साथ बदलता है। लेकिन, मीरा का जीवन और प्यार को संभालने का तरीका नया था।
फिल्म में मीरा एक ऐसी महिला है, जिसमें मॉडर्न रिलेशनशिप्स की चुनौतियों को बेहद खूबसूरती और समझदारी के साथ संभाला है। कहना होगा की दीपिका पादुकोण ने अपने किरदार को बहुत ही आकर्षक तरीके से पेश किया है।
दीपिका की मीरा की भूमिका ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि 15 साल बाद भी वे उससे कनेक्टेड हैं। मीरा की कहानी ने लोगों को याद दिलाया कि खुद पर और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना ठीक है, और प्यार के साथ करियर भी अहम हो सकता है।