Ranveer Singh And Deepika Padukone New York: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद एक्टर पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ न्यू यॉर्क में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। कपल वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारी में है और इससे जुड़ी तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
हाल ही न्यू यॉर्क में कुछ फैंस ने रणवीर और दीपिका को पहचान लिया और उनके साथ तस्वीरें क्लिक कीं। ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, लेकिन तब यह साफ नहीं हो पाया था कि वे कहां जा रहे हैं। अब वायरल तस्वीरों से साफ है कि रणवीर-दीपिका परिवार के साथ न्यू यॉर्क में ही छुट्टियां मना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह और दीपिका ने क्रिसमस भी पूरे परिवार के साथ न्यू यॉर्क में ही मनाया। एक फैन ने इंस्टाग्राम पर दोनों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “न्यू यॉर्क सिटी में इस अनमोल इंसान रणवीर सिंह से मिलना यादगार अनुभव रहा।” जब एक यूजर ने पूछा कि उन्होंने रणवीर को कहां देखा, तो फैन ने जवाब दिया न्यू यॉर्क के एक बार में। तस्वीरों में चारों ओर क्रिसमस की लाइट्स और सजावट साफ नजर आ रही है।
इस बीच एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रणवीर और दीपिका न्यू यॉर्क की सड़कों पर टहलते हुए आइसक्रीम का मजा लेते नजर आए। दोनों बेहद कैजुअल और रिलैक्स्ड अंदाज में दिखे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन पूरे कर चुकी है। 23 दिनों में फिल्म ने भारत में करीब 668 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1031.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 24वें दिन के आंकड़े अभी जुड़ने बाकी हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, गौरव गेरा, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार नजर आए। ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद रणवीर सिंह का यह न्यू यॉर्क वेकेशन उनके लिए परफेक्ट सेलिब्रेशन बन गया है।