मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान (सौ.सोशल मीडिया)

Prayagraj Mauni Amavasya: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले का दौर चल रहा है। इस दौरान आज मौनी अमावस्या पर मेले का तीसरा शाही स्नान हुआ है। मकर संक्रांति के बाद आज संगम घाट पर देश के लाखों श्रद्धालुओं, साधु-संतों की भीड़ देखने के लिए मिल रही है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहते है कि, मौनी अमावस्या के दिन संगम घाट पर स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है। वहीं पर मान्यता की मानें तो, माघ के महीने में सभी देवी-देवता संगम तट पर निवास करते हैं।

परंपरा के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत, नागा साधु और ऋषि-मुनि सबसे पहले गाजे-बाजे के साथ संगम में डुबकी लगाई तो वहीं पर फिर इसके बाद कल्पवासी और आम श्रद्धालु ने पुण्य स्नान का फल प्राप्त किया।

लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी के पावन तट पर पुण्य की डुबकी लगा रहें हैं। पूरा संगम नोज स्नानार्थियों से पटा हुआ है।

महांकुभ के बाद माघ मेले में भी श्रद्धालुओं की तादाद ज्यादा देखने के लिए मिल रही है। ऐसी मान्यता है कि अखाड़ों के स्नान के बाद संगम जल में विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।






