एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप की तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए। साथ ही एक दिल छूने वाला संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा कि हर दिन आपसे प्रेरित होने के और भी कारण मिलते हैं, आपकी दृढ़ता, आपके जीवन, आपके काम और आपके परिवार के प्रति जुनून के कारण।
एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप को इंस्टाग्राम पर एक दिल छूने वाला संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने ताहिरा की दृढ़ता, जीवन के प्रति जुनून, काम और परिवार के प्रति समर्पण की तारीफ की।
आयुष्मान खुराना ने फोटोज के कैप्शन में लिखा कि हर दिन आपसे प्रेरित होने के और भी कारण मिलते हैं, आपकी दृढ़ता, आपके जीवन, आपके काम और आपके परिवार के प्रति जुनून के कारण।
एक्टर ने आगे लिखा कि आपकी आत्मा उन सभी चीजों में झलकती है, जिनको आप छूते हैं। इसी वजह से शर्माजी की बेटी एक विशेष फिल्म है। इस फिल्म की यात्रा के दौरान आपने अपने जीवन के सबसे कठिन समय का सामना किया।
आप हमेशा से एक अच्छी फिल्ममेकर और निर्देशक रही हों। अब दुनिया को यह देखने का समय है कि आप कितनी अद्भुत हों। मुझे आप पर बहुत गर्व है। शर्माजी की बेटी के पूरे कास्ट और क्रू को बधाई।
प्राइम वीडियो ने बुधवार को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ताहिरा कश्यप खुराना के डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'शर्माजी की बेटी' के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की।
'शर्माजी की बेटी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म की लीड कास्ट साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया और अरिस्ता मेहता के साथ डायरेक्टर ताहिरा कश्यप खुराना मौजूद थीं।
शर्माजी की बेटी एक लाइट हार्टेड और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जो महिलाओं की एंपावरमेंट और उनके सामने आने वाली चैलेंजेस पर रोशनी डालती है। ये फिल्म 28 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है।