'थामा' का नया गाना ‘रहें ना रहें हम’ रिलीज
Ayushmann Khurrana romancing Rashmika Mandanna: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना और साउथ सिनेमा की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब फिल्म का नया रोमांटिक ट्रैक ‘रहें ना रहें हम’ रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने की मेलोडी, लिरिक्स और इमोशंस दर्शकों को गहराई से छू रहे हैं।
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सदियों से फुसफुसाई गई एक प्रेम कहानी, अब सबसे रोमांटिक अंदाज़ में सामने आ रही है। ‘रहें ना रहें हम’ अब आउट है। लिंक बायो में है। 21 अक्टूबर को यूनिवर्स एक खूनी प्रेम कहानी ‘थामा’ लेकर आ रहा है। गाने की शुरुआत एक इमोशनल सीन से होती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका बस स्टैंड पर एक-दूसरे से जुदा होते दिखते हैं।
रश्मिका के चेहरे की उदासी और आयुष्मान की आंखों में झलकता प्यार गाने को गहराई देता है। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस के दिल जीत लिए हैं। फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और यह आयुष्मान खुराना की पहली दीवाली रिलीज होगी। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड ने आयुष्मान का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं थामा के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। दीवाली पर पहली बार मेरी फिल्म रिलीज हो रही है और हम रॉक करने वाले हैं।
फिल्म का एक और गाना ‘दिलबर की आंखों का’ में नोरा फतेही का धमाकेदार डांस देखने को मिला, पहले ही रिलीज हो चुका है। मड्डॉक फिल्म्स ने नोरा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि कमरिया गर्ल वापस आ गई है। इस दीवाली तैयार हो जाइए दिलबर की आंखों का जादू देखने के लिए। फैंस का रिएक्शन भी शानदार रहा। किसी ने इसे चार्टबस्टर ऑफ द ईयर कहा, तो किसी ने लिखा कि नोरा वापस आ गई है दिलबर एनर्जी के साथ।
फिल्म ‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सर्पोटदार ने किया है, जबकि कहानी निरन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने लिखी है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक ने किया है। यह मड्डॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, संजय दत्त, डायना पेंटी, विजय राज, गीता अग्रवाल और फैसल मलिक जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। दीवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही ‘थामा’ रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का ऐसा मिश्रण लेकर आ रही है, जो दर्शकों को एक नए तरह का सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।