आयुष्मान खुराना से परेश रावल तक थामा फिल्म के लिए किसे मिली कितनी फीस?
Thamma Star Cast Fees: थामा फिल्म इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं परेश रावल भी इस फिल्म में नजर आएंगे। मलाइका अरोड़ा ने फिल्म में आइटम सॉन्ग किया है। फिल्म के लिए इन सभी को मिलने वाली फीस पर इस समय तेजी से चर्चा हो रही है। खबर के मुताबिक परेश रावल को फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना से भी कम फीस मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मलाइका अरोड़ा ने भले ही फिल्म में एक आइटम सॉन्ग किया हो, लेकिन उन्हें आइटम सॉन्ग के लिए तगड़ी फीस दी गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल को मिली फीस को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक फिल्म के लिए 10 करोड़ तक की फीस लेने वाले आयुष्मान खुराना को थामा फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ की फीस मिली है। वहीं एक फिल्म के लिए 5 करोड़ चार्ज करने वाली रश्मिका मंदाना को थामा के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए की फीस मिली है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दोनों ही कलाकारों को उम्मीद के मुताबिक फीस मिली है।
ये भी पढ़ें- नेशनल टीवी पर हुई बालिका वधू फेम अविका गौर की शादी, दूल्हा-दुल्हन की वेडिंग फोटो हुई वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका अरोड़ा को थामा फिल्म में सिर्फ आइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ रुपए मिले हैं। ऐसे में यह कहा जाता है कि यह उनके लिए फायदे का सौदा है और उन्हें उम्मीद से ज्यादा फीस मिली है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक फिल्म के लिए 7 से 10 करोड़ की फीस वसूलते हैं, लेकिन थामा फिल्म के लिए उन्हें तीन से चार करोड़ रुपए के आसपास फीस मिली है। परेश रावल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं और उन्हें हेरा फेरी 3 फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं थामा फिल्म के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए की फीस की जानकारी निकलकर सामने आ रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल दोनों को मिली फीस लोगों को हैरान कर रही है।
थामा फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है और दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।