Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के मौके पर बेहतरीन आउटफिट और मेकअप के साथ ही हाथों को सजाने के लिए मेहंदी काम आती है। राखी के मौके पर आप यहां बताई जा रही लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस को देख सकते है। मेहंदी की डिजाइंस देखकर हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा।
राखी की लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस (सौ.डिजाइन फोटो)
Rakhi Mehndi Designs: सावन के महीने में व्रत और त्योहारों की रौनक नजर आती है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यानि रक्षाबंधन 9 अगस्त को आने वाला है। रक्षाबंधन के मौके पर बेहतरीन आउटफिट और मेकअप के साथ ही हाथों को सजाने के लिए मेहंदी काम आती है। राखी के मौके पर आप यहां बताई जा रही लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस को देख सकते है। मेहंदी की डिजाइंस देखकर हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा।
आजकल कई महिलाएं हाथों पर मिनिमल मेहंदी की डिजाइन बनाना पसंद करते है। यहां पर आप कुछ लाइट डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये पत्तियों वाला डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है।इसमें हथेलियों से लेकर उंगलियों तक पत्तियों की डिजाइन नजर आती है।
राखी के दिन आप मेंहदी की डिजाइंस में फ्लावर्स स्टाइल चुन सकते है। फूल के ऊपर फूल बनाने वाला ये डिजाइन सबको पसंद होता है। इसमें फूल और पत्तियों को बनाया जाता है, जो दिखने में काफी प्यारे लगते हैं और रचने के बाद को हाथों पर खूबसूरत नजर आते है।
राखी पर हाथों में मेहंदी लगाना चाहती है तो आप यूनिक डिजाइन में एक झरोखे का डिजाइन बना सकते है। जिसमें कमल का फूल बनाया गया है. वहीं, उंगलियों पर पत्तियां बनाई गई हैं।
आप फ्रंट हैंड मेहंदी स्टाइल के अलावा बैक हैंड मेहंदी भी बना सकते है। इसमें फूल का पैटर्न दिया गया है, जिसे उंगिलयों पर सीधा ले जाया गया है। इस तरह की डिजाइन काफी पसंद की जाती है।
रक्षाबंधन पर मेहंदी बनाने के लिए आप फुल हैंड मेहंदी का स्टाइल चुन सकते है। इसमें हाथी, मोर और फूल का पैटर्न बनाया गया है. ये डिजाइन पूरी हथेली को कवर कर रहा है।
रक्षाबंधन पर अगर आपको भरे हाथ की मेहंदी पसंद है तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इसे कलाई से लेकर पूरी हथेली पर बनाया गया है. इसमें जाल, 3डी फूल और डॉट का डिजाइन दिया गया है।
राखी के मौके पर इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन बना सकते है। सिंपल फूलों का ये डिजाइन काफी आसान है और दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इसमें बस एक के ऊपर एक फूल बनाने होते हैं और उन्हें बारीकी से भरना होता है।