बॉलीवुड में खान और कपूर का वर्चस्व है, ये बात हमेशा कही जाती है लेकिन ऐसा सिनेमा जगत में देश के अन्य हिस्सों के भी कलाकारों ने अपना सिक्का जमाया है। हम आज बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में जन्में उन बॉलीवुड कलाकारों की जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर सिनेमा जगत में बड़ी पहचान बनाई है।
डिजाइन फोटो
अली फजल का जन्म 18 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश की लखनऊ में हुआ। अली फजल बॉलीवुड की फिल्म 3 ईडियट्स, फुकरे, हैप्पी भाग जाएगी, खामोशियां, बॉबी जासूस जैसी फिल्मों में नजर आए। वेब सीरीज मिर्जापुर में उनका गुड्डू पंडित का किरदार जबरदस्त तरीके से फेमस हुआ।
जिमी शेरगिल 3 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पैदा हुए थे। जिमी शेरगिल बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं। मोहब्बतें फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। मुन्ना भाई एमबीबीएस, हम तुम, तनु वेड्स मनु जैसी बॉलीवुड की दर्जनभर फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय किया।
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। साल 1999 में उर्मिला मातोंडकर की ओर आफताब शिवदासानी की फिल्म मस्त से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दर्जनों कॉमेडी फिल्में की। अक्षय कुमार, परेश रावल, सलमान खान समेत बॉलीवुड के सभी सितारों के साथ उन्होंने काम किया।
सौरभ शुक्ला को कल्लू मामा किरदार से पहचान मिली थी और उसके बाद वह दर्जनों फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की वजह से अलग-अलग किरदार में पहचाने गए। 5 मार्च 1963 को सौरभ शुक्ला का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि सौरभ शुक्ला स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं और फिल्म डायरेक्टर भी हैं उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए काम किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 में 1974 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म सरफरोश (आमिर खान की फिल्म) से अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद वह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहे, लेकिन उन्हें पहचान मिली अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से और आज वह बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं।
राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ था। राज बब्बर ने 1977 में आई फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद वह 50 से अधिक फिल्म में नजर आए सन 2022 में वह भूत अंकल तुसी ग्रेट हो नाम की पंजाबी फिल्म में नजर आए थे।
आवाज की दुनिया के बेताज बादशाह माने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर रज़ा मुराद 23 नवंबर 1950 को उत्तर प्रदेश के रामपुर में पैदा हुए। बॉलीवुड की करीब ढाई सौ फिल्मों में उन्होंने काम किया। रज़ा मुराद ने 1972 में आई फिल्म एक नजर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और वह साल 2017 में आई पंजाबी फिल्म तूफान सिंह में भी दिखाई दिए थे।