यूपी के अलग-अलग जगहों पर लगे पोस्टर (सौ. IANS)
The Poster War In UP Intensifies: उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर धार्मिक और राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है। इसी बीच लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने काउंटर कैंपेन शुरू कर दिया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर ‘आई लव जय श्री राम’, ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोजर’ के बैनर लगाए गए हैं।
ये बैनर रतापुर, त्रिपुला समेत अन्य चौराहों पर प्रमुखता से नजर आ रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा के निगम मंडल अध्यक्ष विष्णु पद सिंह ने इन बैनरों को लगवाया। उन्होंने कहा कि, ‘हमने रायबरेली के कई चौराहों और अन्य कई स्थानों पर आई लव जय श्री राम, आई लव योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगवाए हैं। हमने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि भगवान जय श्री राम हिंदू आस्था के प्रतीक हैं और योगी आदित्यनाथ उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए राम राज्य की स्थापना कर रहे हैं और गुंडे माफियाओं पर नकेल कस रहे हैं। सीएम योगी प्रदेश में हर जगह किसान, नौजवान, पीड़ित, शोषित, वंचित, पीड़ित और आदिवासी सभी के समान अवसर पैदा कर रहे हैं। उनसे प्रेरित होकर हमने इन पोस्टरों को लगाया है।”
इसी के साथ राजधानी लखनऊ में ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ के पोस्टर लगाए गए हैं। लखनऊ के अलग-अलग चौराहों पर लगी ये होर्डिंग देखते ही देखते वायरल हो गई है। इस होर्डिंग को लखनऊ बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने लगवाया है। भाजयुमो नेता अमित त्रिपाठी ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश के निवासी सीएम योगी आदित्यनाथ को प्यार करते हैं। 2017 से 2025 तक जिस तरह से उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभाला है, वो अपने आप एक ऐतिहासिक है।
बरेली में हुए बवाल पर अमित त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए, ना ही इस सरकार में अराजकता बर्दाश्त की जाएगी। अगर किसी को किसी से प्यार है तो वो उसका अपना व्यक्तिगत हो सकता है लेकिन इन पोस्टर को लेकर अगर कोई अराजकता करेगा, सड़कों पर निकलकर तांडव करे, पुलिस पर गोलियां बरसाए, लाठी ईंट-पत्थर फेंकेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
ये भी पढ़ें : ‘हिन्दू पर्व आते ही इनको गर्मी…’, उपद्रवियों को योगी की चेतावनी, बोले-डेंटिंग पेंटिंग करनी पड़ती है
क्योंकि उसे ये एहसास दिलाना भी जरूरी है कि आज समाजवादी पार्टी की नहीं बल्कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जहां पर कानून का राज स्थापित है। यहां जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है। इसी वजह से हम सब लोग सीएम योगी से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि आई इस वक्त ट्रेंड में है, इसलिए आई लगाया है। वरना यूपी लव योगी आदित्यनाथ और यूपी लव बुलडोजर लिखवाता।