महाराष्ट्र के बारामती में अब पवार परिवार एक बार फिर साथ आने वाला है और जश्न मनाने वाला है। पार्टी अलग होने के बावजूद एक बार फिर पवार परिवार साथ आता दिखाई दे रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे जय पवार की शादी तय हो गई है।
जय पवार (सौजन्य-एक्स)
अजित पवार के बेटे जय पवार 10 अप्रैल को रुतुजा पाटिल से सगाई करने जा रहे हैं। सगाई से पहले जय और रुतुजा पवार परिवार के बड़े सदस्य शरद पवार और प्रतिभा पवार का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
सांसद सुप्रिया सुले और जय पवार ने जय और रुतुजा की परिवार से इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, हम बहुत खुश हैं कि जय की शादी तय हो गई है। हमारी होने वाली बहू रुतुजा कल घर आई। उन्होंने शरद पवार और प्रतिभा पवार से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
जय पवार की शादी के मौके पर पूरा पवार परिवार एक साथ दिखाई देगा। इन दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है। जय और रुतुजा दादा-दादी शरद पवार और प्रतिभा पवार से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए बारामती के मोदी बाग गए। इस मौके पर दोनों ने दादा-दादी के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इस मौके पर सुप्रिया सुले और पवार परिवार के बाकी लोग भी मैजूद रहे।
रुतुजा पाटिल सतारा के फलटन के प्रवीण पाटिल की बेटी हैं, जो एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं। जय और रुतुजा एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। इसी के बाद अब वो दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जय और रुतुजा की सगाई 10 अप्रैल को होनी है। ये सगाई पुणे में ही होगी।
इस सगाई में कई राजनीतिक दल के लोग भी शामिल होंगे। कई समय बाद पवार परिवार में कोई शादी समारोह का आयोजन हो रहा है। साथ ही इस बीच शरद पवार और अजित पवार राजनीतिक तौर पर अलग हो गए थे।
भले ही राजनीतिक तौर पर दोनों ही परिवारों में तनाव की स्थिति बनी रहती है लेकिन अब पवार परिवार में शादी की शहनाई बजने वाली है। लेकिन अब इस शादी समारोह के मौके पर एक बार फिर से पवार परिवार एक साथ नजर आएगा।