Actors Who Perform Role of Teacher: एक्टिंग की दुनिया में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो पर्दे पर टीजर का किरदार निभा चुके हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो पर्दे पर टीचर बनकर खूब वाहवाही लूट चुके हैं। टीचर्स डे के इस खास मौके पर हम आपको आज ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताएंगे। एक ने तो इस किरदार में ऐसी जान डाल दी थी कि आज तक लोग उसे भूल ही नहीं पाए। आइए जानें ऐसे एक्टर्स के नाम.......
आमिर खान से लेकर विनोद खन्ना तक ये एक्टर्स पर्दे पर निभा चुके हैं टीचर का किरदार (फोटो सोर्स-IMDB)
विद्या बालन-फिल्म शकुंतला देवी में एक्ट्रेस विद्या बालन ने जानी मानी गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शकुंतला देवी की बुद्धिमत्ता और उनके रिश्तों को भी बहुत अच्छे से दिखाया गया है। एक महिला के तौर पर उन्हें बहुत ही अच्छे से पेश किया गया है।
आमिर खान-तारे जमीन पर में आमिर ने जिस तरह से टीचर के रोल में जान डाली, वो आज भी हर किसी को याद है। उन्होंने एक टीचर होने की मिसाल दी। उन्होंने अपने स्टूडेंट की परेशानी को उसके मां-बाप से ज्यादा समझा। फिल्म में उन्होंने अपने स्टूडेंट को डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से निकलने में मदद की।
ऋतिक रोशन- ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को कोई कैसे भूल सकता है। बिहार के प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार के किरदार को ऋतिक ने बहुत ही अच्छे से निभाया और सभी का दिल जीता।
शाहिद कपूर-फिल्म पाठशाला में म्यूजिक टीचर का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर ने राहुल उदयवर की भूमिका थी, जो स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ बहुत अच्छा कॉर्डिनेशन रखते हैं। वो स्कूल की परेशानियों के खिलाफ आवाज भी उठाते हैं।
सुष्मिता सेन-फिल्म मैं हूं ना में टीचर की किरदार को निभाने वाली सुष्मिता को लोग आज भी याद करते हैं। इस प्रोफेसर का स्टाइलिश अंदाज देखकर पूरे कॉलेज की दिल की धड़कने बढ़ जाती थीं।
रानी मुखर्जी- रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक टीचर होती हैं, जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित होती है। ये टीचर अपने स्टूडेंट्स की लाइफ को बदलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है।
नसीरूद्दीन शाह- फिल्म इकबाल एक ऐसे टीचर पर बनी है, जो अपने स्टूडेंट का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करने में मदद करते हैं। नसीरूद्दीन शाह ने इस फिल्म में कोच का रोल किया है।