आमिर खान, गौरी स्प्रैट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aamir Khan Talks About His Relationship With Girlfriend Gauri Spratt: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों आमिर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। 60वें जन्मदिन पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को ऑफिशियल कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, लेकिन अब आमिर ने पहली बार अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा,“गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं। हम कमिटेड हैं, पार्टनर हैं और साथ हैं। मेरे दिल में तो मैं खुद को गौरी के साथ शादीशुदा मानता हूं। इसे फॉर्मल करेंगे या नहीं, ये मैं आगे चलकर तय करूंगा।” आमिर के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वह इस रिश्ते को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने शादी को लेकर कोई फाइनल फैसला अभी नहीं सुनाया है।
गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस किया था। तब आमिर ने बताया था कि उनकी और गौरी की मुलाकात अचानक हुई थी। एक्टर ने कहा था, “हम एक्सीडेंटली मिले, फिर टच में रहे और सब कुछ अपने आप आगे बढ़ता चला गया।” बता दें कि गौरी स्प्रैट एक 6 साल के बेटे की मां हैं और आमिर उनके बेटे के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
आमिर खान की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा का विषय रही है। उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता से साल 1986 में की थी। इस शादी से आमिर के दो बच्चे हैं—बेटा जुनैद खान और बेटी आयरा खान। हालांकि, दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था।
इसके बाद आमिर ने 2005 में फिल्ममेकर किरण राव से शादी की। दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है। आमिर और किरण ने 2021 में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। खास बात ये है कि आमिर आज भी अपनी दोनों एक्स वाइफ्स के साथ फ्रेंडली रिलेशन में हैं और पारिवारिक कार्यक्रमों में रीना और किरण अक्सर नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर ने हवा में लहराया बल्ला, सूरज बड़जात्या की फिल्म के सेट से जारी किया BTS वीडियो
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और दर्शकों को आमिर का काम काफी पसंद आया था। अब आमिर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी फैंस के बीच लगातार चर्चा में बनी हुई है।