एआई तस्वीर
ओडिशा: मयूरभंज जिले के बैसिंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोनापाल गांव में यह घटना मंगलवार रात को हुई। बेटे ने किसी बात पर इतनी नाराजगी दिखाई कि अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद भी वो उनके शवों के पास बैठा रहा। ये भयावह मंजर जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।
माता-पिता की हत्या के बाद हथौड़े के साथ शव के पास बैठे बेटे को देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। आस पास के लोगों ने युवक को बेहद शांति से वहां बैठे हुए देखा। बताया जा रहा है कि बेटा शराब के नशे में धुत था और किसी बात पर उसने ये खौफनाक कदम उठाया।
बुधवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग हादिबंधु साहू और उनकी पत्नी शांति साहू के घर के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। सामने का दृष्य बेहद डरावना था। गांव के लोगों ने देखा कि पति पत्नी दोनों के ही शव चारपाई पर पड़े हुए हैं और उनका बेटा हिमांशु साहू वहीं पर बिल्कुल शांत होकर बैठा हुआ है। यह दृश्य देखकर लोग घबरा गए और आनन फानन पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में जानकारी सामने आई है कि हिमांशु ने पारिवारिक झगड़े के बाद गुस्से में आकर पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से अपने माता-पिता पर हमला किया। इससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिमांशु लंबे समय से शराब की लत का शिकार था। उसके पारिवारिक जीवन में भी काफी तनाव था। घर में हो रही कलह के कारण उसकी पत्नी और बच्चे उसको छोड़कर अलग रह रहे थे। हिमांशु अक्सर वह अपने माता-पिता से विवाद कर लिया करता था और इसी तनाव ने इस दुखद घटना को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें: योगी के लव जिहाद व अवैध धर्मांतरण कानून पर संकट, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस
ओडिशा पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। पड़ोसियों के साथ-साथ रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है जिससे यह समझा जा सके कि क्या हिमांशु के व्यवहार में पहले भी हिंसा या मानसिक असंतुलन के लक्षण थे या नहीं।