नवीन पटनायक व सनातन महाकुड़ (सोर्स- सोशल मीडिया)
भुवनेश्वर: ओडिशा में बीजू जनता दल के मुखिया को गुरुवार को विधानसभा के गलियारे में पार्टी विधायक को जमकर फटकार लगाई। यह तब हुआ जब नवीन पटनायक विधानसभा परिसर में गलियारे से नीचे जा रहे थे। विधायक और पटनायक के बीच इस दौरान हई बातचीत पर विधायक महाकुड़ की सफाई भी सामने आई है।
बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को ओडिशा विधानसभा में बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहे पार्टी के एक विधायक को फटकार लगाई। यह घटना विधानसभा परिसर में उस समय हुई, जब पटनायक गलियारे से नीचे जा रहे थे। रास्ते में पटनायक चंपुआ के विधायक सनातन महाकुड़ से मिले और उनसे बुधवार की विधायक दल की बैठक में उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा।
महाकुड़ के साथ पटनायक की आधे मिनट की बातचीत को टेलीविजन चैनलों ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसके वीडियो तुरंत वायरल हो गए। पटनायक को यह कहते हुए भी सुना गया कि क्या महाकुड़ भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री को देखने विधानसभा आए थे।
पटनायक को हिंदी में पूछते हुए सुना गया, ‘‘आप कल पार्टी की बैठक में क्यों नहीं आए?” महाकुड़ ने अपने जवाब में कहा, ‘‘मेरी तबीयत ठीक नहीं थी।” उनके जवाब से संतुष्ट न होते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘क्या आप आज भाजपा के मुख्यमंत्री को देखने आए हैं?”
पटनायक के वहां से चले जाने के बाद महाकुड़ ने संवाददाताओं से कहा कि बीजद अध्यक्ष ने बुधवार को भुवनेश्वर में क्षेत्रीय पार्टी के राज्य मुख्यालय सबखा भवन में आयोजित बीजद विधायकों की बैठक में उनकी अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया।
भुवनेश्वर, ओडिशा: बीजेडी विधायक सनातन महाकुड़ ने कहा, “हम बीजेडी में हैं और बीजेडी में ही रहेंगे। हम कभी भी भाजपा में शामिल नहीं होंगे।” pic.twitter.com/QXHAfyAS5C — IANS Hindi (@IANSKhabar) February 13, 2025
महाकुड़ ने कहा, ‘‘नवीन पटनायक हमारी पार्टी के प्रमुख हैं। वह निश्चित रूप से मुझसे सवाल कर सकते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कल बीजद विधायक दल की बैठक में क्यों नहीं पहुंचा। मैं बैठक में नहीं गया, क्योंकि मैं अस्वस्थ था।” बाद में महाकुड़ ने अपनी राजनीतिक निष्ठा में बदलाव की अटकलों को खारिज कर दिया।
ओडिशा की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा के बीजद प्रमुख ने भाजपा में शामिल होने के बारे में कुछ नहीं कहा। मोहन माझी मुख्यमंत्री हैं और इसलिए मैं अपने क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए उनसे मिला। वह मेरे निर्वाचन क्षेत्र चंपुआ आए थे। वहां केक काटने की रस्म हुई, जिसके बाद उन्होंने मुझे केक का एक टुकड़ा दिया। कृपया, इसके अधिक मायने न निकालें।