पेमा खांडू (सौजन्यः PTI)
इटानगर: भाजपा नेता पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके शपथ समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य नेताओं की मौजूद रहे। उन्हें मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक खांडू को राज्यपाल के टी परनाइक ने शपथ दिलाई। साथ ही इस समारोह में 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
दोरजी खांडू स्टेट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में पेमा खांडू के अलावा 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें उपमुख्यमंत्री चौना मीन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पीडी सोना, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बियुराम वाहगे और पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी दासंगलू पुल शामिल हैं। दासंगलू पुल अकेली महिला मंत्री हैं, जबकि नये मंत्रिमंडल में आठ नये चेहरे शामिल हैं।
Virat Kohli for the first time ever got out on duck in the T20 World Cups. pic.twitter.com/nADmN6kwqZ — Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 13, 2024
अधिकारियों ने बताया कि विभागों का आवंटन शाम को किया जाएगा, जिसके बाद नयी सरकार की पहली बैठक होगी। भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट पर जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी की है।
बता दें कि अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री पेमा खांडू उन 10 उम्मीदवारों में से एक थे, जिन्होंने बिना किसी मुकाबले के अपनी सीट जीती हैं। इस प्रचंड जीत के साथ खांडू अब लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। 60 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें हासिल की। पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बना रही हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के घटक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीटें मिलीं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 3 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 सीटें मिली हैं।
–एजेंसी इनपुट के साथ