प्रतीकात्म फोटो- मणिपुर में तैनात जवान (फोटो- सोशल मीडिया)
इंफाल: आज यानी 28 मार्च शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मणिपुर के तीन जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि, बिष्णुपुर, इंफाल पूर्व और थौबल जिलों में इन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीडब्लूजी) से जुड़े एक उग्रवादी को बिष्णुपुर जिले के मैबाम चिंगमांग से पकड़ा गया। उसकी पहचान लीशांगथेम हिरन सिंह (40) के रूप में की गई है। वह आम लोगों से जबरन वसूली करता था।
मामले पर केसीपी-पीएससी (पोलित ब्यूरो स्थायी समिति) के एक सदस्य को इंफाल पूर्व जिले के सावोमबंग पौराबी इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान लिकमबाम अमुजाओ मेइती उर्फ लकपा के रूप में की गई है। वहीं केसीपी (ताइबंगनबा) समूह के दो उग्रवादियों को थौबल जिले के लंगथबल खुनोउ इलाके से पकड़ा गया।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं उनकी पहचान लोइतोंगबाम बोयाई सिंह और खुमानथेम धनबीर सिंह उर्फ नाओबी के रूप में हुई। बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने बीते गुरुवार को जिरीबाम, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर जिलों में तलाशी अभियान के दौरान 12 आग्नेयास्त्र और कारतूस जब्त किए।
जारी बयान में बताया गया है कि इंफाल पश्चिम जिले के ‘लैंगोल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ में एक खाली मकान से कुल 40 कारतूसों से भरी मैगजीन के साथ दो राइफल और इंसास राइफल, मैगजीन के बिना दो एसएमजी कार्बाइन, आठ बुलेटप्रूफ प्लेट, सात बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सामान बरामद किए गए।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जिरीबाम जिले के चिंगदोंग लेईकाई से तीन इंसास राइफल एवं तीन मैगजीन तथा दो एसएलआर राइफल और मैगजीन जब्त की गईं। वहीं बयान के अनुसार, बिष्णुपुर जिले के कुम्बी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हाओतक अवांग लेईकाई की एक पहाड़ी से .303 राइफल, मैगजीन और 16 कारतूस, 12 बोर कारतूस और अन्य सामान जब्त किया गया। बयान में यह भी बताया कि सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के पोनलेन में एक बंकर को भी नष्ट कर दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)