
पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैंस के बीच मूवी को लेकर काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी दमदार रही। एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अंदाजा लगा लिया है कि फिल्म पहले ही दिन बंपर कमाई करने वाली है।
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस रोमांटिक-कॉमेडी मूवी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर ट्रेड रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही 5 से 7 करोड़ रुपये के बीच में कमाई कर सकती है। एडवांस बुकिंग को देखकर इन आंकड़ों का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शाम के शोज में लोगों की अच्छी खासी भीड़ फिल्म देखने आएगी।
अगर फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही 5-6 करोड़ का बिजनेस करती है, तो इससे ये पक्का हो जाएगी कि आने वाले वीकेंड पर इसकी कमाई में जोरदार उछाल आ सकता है। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा भर-भरकर है।
यह भी देखें-अरफीन खान ने कहा मर्दों को ‘कुत्ता’, शहजादा धामी ने काटी मौज, बोले ‘सारा के साथ सेम किया था..’
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर मूवी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। इसी दिन आलिया भट्ट की जिगरा भी रिलीज हुई है। ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त क्लैश हो सकता है। इस बड़े क्लैश का असर कमाई पर जरूर दिखने वाला है। अब ये देखने वाली बात है कि ऑडियंस सिनेमाघरों में किस फिल्म को देखने वाली है?






