
अरफीन खान ने कहा मर्दों को 'कुत्ता', शहजादा धामी ने काटी मौज (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत से ही ऑडियंस की एक्साइटमेंट पीक पर है। फैंस इस सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शो की शुरुआत हो चुकी है और कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो चुकी है। शो के पहले 24 घंटों में ही बिग-बॉस हाउस में तकरार देखने को मिली। अब शो का नया प्रोमो सामने आ रहा है, जिसमें अरफीन खान नायरा बनर्जी को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। तभी वो मर्दों को ‘कुत्ता’ भी बताते हैं। जानिए बिग-बॉस के घर का ताजा अपडेट…
बिग-बॉस 18 के घर में अब तक कई कंटेस्टेंट्स दोस्त बन चुके हैं। वहीं, कई लोग दुश्मनी भी पाल चुके हैं। ऐसे में शो के नए प्रोमो में अरफीन खान नायरा बनर्जी से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अरफीन खान कहते हैं, ‘आदमी कुत्ते होते हैं। आप कुत्ते के पास जाओ और बोलो गुड बॉय, तो वो दुम हिलाएगा। अगर आप उसे बोलोगे बैड बॉय, तो वो गुरर्राएगा। तो आपको अपनी जिंदगी में क्या करना चाहिए। आप उसको पप्पू बना लो।’ इस पर नायरा बनर्जी कहती हैं ये सब मुझे नहीं आता।
अरफीन खान की ये सारी बातें वहां खड़े शहजादा धामी सुन रहे थे। वो अरफीन खान की इस बात पर उनकी चुटकियां लेने लगते हैं। तभी वो कहते हैं, ‘ये बोल रहे हैं आदमियों को कुत्ते की तरह ट्रीट करो। अरे यार क्या आदमी है। मतलब तुमने सारा के साथ सेम किया था।’ अरफीन खान का ये मजेदार वीडियो कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ कोच अरफीन खान का ट्रेनिंग देने का तरीका थोड़ा कैज़ुअल है।’
य़ह भी देखें-बिग-बॉस 18 में मचा घमासान, रजत दलाल और शिल्पा शिरडोकर की बीच टकरार, यूट्यूबर बोला ‘कोई कैप्टन मत समझो…’
बता दें कि अरफीन खान एक सेलिब्रिटी लाइफ कोच हैं। इसके साथ ही वो ऋतिक रोशन के अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। वो इस वक्त अपनी पत्नी सारा खान के साथ बिग-बॉस के घर में हैं। वो शो में अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का जबरदस्त इस्तेमाल करके अटेंशन लेते नजर आ रहे हैं।






