
मुंबई: सौरभ राज जैन ने टीवी पर श्री कृष्ण और महादेव की भूमिका निभाई है। टीवी एक्टर सौरभ राज जैन का कैरेक्टर वाली भूमिका में कोई तोड़ नहीं है। यही कारण है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में उनकी तस्वीर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। तस्वीर देखकर एक्टर को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। शिवाजी महाराज के किरदार में सौरभ जैन की लोग तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी यह तस्वीर उनके किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
सौरभ राज जैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में वह छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नजर आ रहे हैं। दरअसल उनकी यह तस्वीर एक मराठी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जिसमें वह जल्द ही शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र की शान कहा जाता है, ऐसे में खुद सौरभ राज जैन ने यह कहा है कि उनके लिए इस किरदार को निभाना गौरव की बात है। जब उन्हें यह रोल ऑफर किया गया था तो उन्होंने बिना सोचे ही इस रोल के लिए हां कर दी थी।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही और CKay का फ्यूजन बवाल मचाने को तैयार
दरअसल सौरभ राज जैन मराठी अपकमिंग फिल्म ‘वीर मुरारबाजी’ में शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले हैं और उनकी तस्वीर इस फिल्म के एक दृश्य से ली गई है। इस मराठी फिल्म को अजय अनिरुद्ध डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि भाऊ साहेब आरेकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म मेकर इससे पहले फत्तेशिकस्त और पावनखिंड जैसी फिल्में बना चुके हैं। ‘वीर मुरारबाजी’ फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिल्म के बारे में इससे ज्यादा और जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है कि फिल्म की कहानी पुरंदर की युद्ध गाथा पर है। फिल्म कब रिलीज होगी फिल्म में और कौन से एक्टर-एक्ट्रेस होने वाले हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
सौरभ राज जैन की अगर बात करें तो वह टीवी के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने आध्यात्मिक सीरियल में काफी काम किया है। वह टीवी में श्री कृष्ण और महादेव का रोल निभा चुके हैं इसके अलावा आध्यात्मिक रोल उन पर खूब जचता है। लेकिन वह कैरेक्टर रोल भी वो अच्छी तरह से करते हैं। शिवाजी के किरदार में उनकी तस्वीर पसंद की जा रही है।






