
Toyota (Source. Toyota)
Toyota Cars Become More Expensive: अगर आप जनवरी 2026 में Toyota की नई कार खरीदने का मन बना रहे थे, तो यह खबर आपके लिए अहम है। टोयोटा इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो के कई पॉपुलर मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी का असर खासतौर पर Innova Crysta, Innova Hycross और Fortuner (Legendder समेत) पर पड़ा है।
इसके साथ ही कंपनी ने कुछ वेरिएंट्स को लाइन-अप से हटाने का भी फैसला लिया है। हालांकि राहत की बात यह है कि Taisor, Hilux, Camry, Vellfire और Land Cruiser 300 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टोयोटा की डीजल इंजन वाली लोकप्रिय एमपीवी Innova Crysta की कीमत में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा इजाफा इसके लोअर-स्पेक GX वेरिएंट में देखा गया है।
अब इनोवा क्रिस्टा की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.53 लाख रुपये तक पहुंच गई है। मिड-स्पेक GX+ वेरिएंट करीब 21,000 रुपये, जबकि VX और ZX वेरिएंट लगभग 25,000 से 26,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।
Innova Hycross की कीमतों में इस बार 48,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। टोयोटा ने इसका बेस G वेरिएंट बंद कर दिया है, जिससे अब इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 19.15 लाख रुपये हो गई है।
GX (O) वेरिएंट करीब 31,000 रुपये, जबकि VX से शुरू होने वाली हाइब्रिड रेंज लगभग 40,000 रुपये महंगी हुई है। टॉप-स्पेक ZX (O) वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जनवरी 2026 में सबसे ज्यादा महंगाई Toyota Fortuner GR-S में देखने को मिली है। इसकी कीमत में 74,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं Fortuner Legender वेरिएंट भी करीब 71,000 रुपये महंगा हो गया है।
अब फॉर्च्यूनर की कीमत 34.16 लाख रुपये से 49.59 लाख रुपये के बीच पहुंच गई है। कंपनी ने डीलर लेवल पर मिलने वाले Leader वेरिएंट को भी बंद कर दिया है।
ये भी पढ़े: अब गड्ढों में भी नहीं हिलेगी SUV! Mahindra XUV 7XO में आई ऐसी सस्पेंशन टेक्नोलॉजी
कीमत बढ़ाने के साथ-साथ टोयोटा ने Rumion के एंट्री-लेवल E MT वेरिएंट का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 9.51 लाख रुपये थी। अब टोयोटा रयूमियन की कीमत 10.44 लाख से 13.62 लाख रुपये के बीच ही रहेगी।
Toyota की यह बढ़ोतरी उन ग्राहकों के लिए झटका है, जो भरोसेमंद एमपीवी और SUV को बजट में खरीदने की सोच रहे थे। आने वाले महीनों में बाकी कंपनियों की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।






