(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान, एक्ट्रेस प्रीति जिटा और रानी मुखर्जी की सिनेमाघरों में फिर से वापसी होने वाली है। शाहरुख खान, प्रीति जिटा और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘वीर-जारा’ एक बार फिर से दर्शकों को मोहित करने के लिए तैयार है। यशराज फिल्म्स 13 सितंबर को इस प्रतिष्ठित फिल्म को चुनिंदा सिनेमा चेन जैसे पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस इंडिया, मुवीमैक्स सिनेमा आदि में दोबारा रिलीज़ कर रहा है।
दिग्गज निर्देशक यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित, ‘वीर-ज़ारा’ प्यार, त्याग और उम्मीद की एक ऐसी गाथा है, जो सीमाओं और पीढ़ियों से परे है। प्रशंसक अब बड़े पर्दे पर इस सिनेमाई कला का जादू एक बार फिर से महसूस कर सकते हैं। अपने कैलेंडर में तारीख चिन्हित कर लीजिए और हमारे साथ इस खूबसूरत फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘वीर-जारा’ सीमित समय के लिए लौट रही है।
ये भी पढ़ें- सोहम शाह ने तुम्बाड के रिलीज से पहले जारी किया डरावना पोस्टर
फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि रोमांस का दौर वापस आ गया है। वीर-ज़ारा को शुक्रवार, 13 सितंबर से अपने नज़दीकी पीवीआर आईनॉक्स स्क्रीन पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा। वीर-ज़ारा के पोस्टर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कृपया यूएई में भी री-रिलीज करें। मेरा वीर-ज़ारा और वीर की सामिया।
पोस्ट पर दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है, लेकिन इस पोस्टर में रानी मुखर्जी, गौरी खान जैसी लग रही हैं। मुझे बस यही लग रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने इस फिल्म को थिएटर में देखने का सपना देखा था। अब आखिरकार। एक और यूजर ने लिखा कि अब तक की सबसे महान फिल्म है।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे ने फिल्म निर्माता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप