मुंबई: टीवी एक्टर विकास सेठी का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। 48 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। विकास सेठी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल में काम कर चुके थे। विकास सेठी अपने पीछे बीवी और जुड़वा बच्चे को छोड़ गए हैं।
विकास सेठी की मौत की वजह से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है दरअसल एक और हार्ट अटैक की खबर ने टीवी इंडस्ट्री को दहला दिया है। विकास सेठी की उम्र 48 साल थी और उनकी मौत की वजह को हार्ट अटैक बताया जा रहा है। विकास सेठी ने कई टीवी सीरियल में काम किया था। दुनिया को अलविदा कहने वाले विकास सेठी अपने पीछे बीवी और जुड़वा बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके घर में फिलहाल मातम पसरा हुआ है।
ये भी पढ़ें- बेटी पाने की रणवीर सिंह की दुआ हुई कबूल, दीपिका पादुकोण ने बेटी को दिया जन्म
साल 2000 में विकास सेठी घर-घर लोकप्रिय हुए। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे टीवी के बेहतरीन सीरियल में काम किया। टेली चक्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। हालांकि परिवार की तरफ से अभी बयान जारी नहीं किया गया है।
विकास सेठी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। वह अक्सर अपनी बीवी जानवी सेठी और जुड़वा बच्चों के साथ की तस्वीर साझा किया करते थे। विकास सेठी ने सिर्फ टीवी सीरियल में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम किया था। वह बॉलीवुड फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में नजर आ चुके हैं।