इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी पर्दे पर नज़र आया है, जिसे एक बार फिर फैंस से प्यार मिला है। दरअसल इस गाने के लिए फेमस अमेरिकी रैपर पिटबुल और दिलजीत दोसांझ ने एक साथ मिलकर काम किया है।
नई दिल्ली: अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को फैंस की तरफ से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी पर्दे पर नज़र आया है, जिसे एक बार फिर फैंस से प्यार मिला है। दरअसल इस गाने के लिए फेमस अमेरिकी रैपर पिटबुल और दिलजीत दोसांझ ने एक साथ मिलकर काम किया है। और अब अभिनेता कार्तिक ने मुंबई में एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंच कर फैंस को सरप्राइज भी दे दिया है।
अपनी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर अभिनेता कार्तिक आर्यन कहते हैं, “टीजर, ट्रेलर और टाइटल ट्रैक को दर्शकों की जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हम सब लोग काफी खुश हैं। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं और हम बस रिलीज का इंतजार कर रहे हैं…हर दिन में किसी शहर में, किसी कॉलेज में, किसी कार्यक्रम में फिल्म का प्रमोशन कर रहा होता हूं और लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे एक ऊर्जा महसूस होती है…”
#WATCH… pic.twitter.com/G0nAwkyPY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
एक्टर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मंच पर दर्शकों के लिए “भूल भुलैया 3” का हुक स्टेप करते दिखाई दे रहे है। हालाँकि इसी के साथ फिल्म का टाइटल ट्रैक भी बज रहा था। और फैंस भी उनका पूरा साथ देते दिखाई दे रहे थे। इस वायरल वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “रूह बाबा और एलन वॉकर।” कार्तिक के जरिए वीडियो शेयर करते ही फैंस ने रियेक्ट करना शुरू कर दिया। बता दें कि एक फैन ने लिखा, “आपको इस तरह देखना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। इस दिवाली आपको वो सब कुछ मिले जिसके लिए आप इतनी मेहनत कर रहे हैं।” तो इसके साथ ही दूसरे फैन ने लिखा, ” ये कार्तिक का युग है, हम इसी में जीना चाहते हैं।”
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 10वां आरोपी गिरफ्तार, अब बेटे जीशान सिद्दीकी पर मंडरा रहा जान का खतरा