जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हथियारों से लैस आतंकवादी ढेर (सौ. एएनआई)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो की खबर सामने आई है। यह आतंकी हमला रविवार यानी 20 अक्टूबर को गगनगीर में जेड मोड़ सुरंग के कैंपसाइट के पास हुआ। जहां पर सुरंग का निर्माण कार्य कर रही एक निजी कंपनी के शिविर में मजदूरों पर गोलीबारी की गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आतंकी हमले में बारामूला में हथियारों से लैस एक आतंकवादी भी ढेर किया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में सेना के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
एएनआई के अनुसार रविवार को सेना द्वारा जारी किए गए बयान में यह बताया गया कि एक संयुक्त टीम ने बारामूला जिले में मुठभेड़ स्थल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादी को मार गिया। उसके पास हथियार, गोला बारूद और अन्य युद्ध जैसे सामान भी बरामद किए गए। गौरतलब है कि इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर की पुलिस सुरक्षाबलों के साथ सर्च ऑपरेशन कर रही है। इस हमले में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में किया जा रहा है।
Heavily armed terrorist killed, war-like stores recovered in J-K’s Baramulla
Read @ANI Story | https://t.co/W82Qxm3Grh#Baramulla #terrorist pic.twitter.com/4oAg7CGgxI
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2024
जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, वहीं एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह हमला रात के करीब 8.30 बजे हुआ था। जिस वक्त सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए मेस में एकत्रित हुए थे। बताया जा रहा है कि जिस वक्त कर्मचारी खाना खा रहे थे उस वक्त तीन आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, जानिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों से जुड़ा मौसम का हाल
जम्मू कश्मीर के गगनगीर आतंकी हमले को गृहमंत्री अमित शाह ने घृणित कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें सुरक्षाबलों की ओर से करारा जवाब मिलेगा। साथ ही उन्होंने मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की। राज्य के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और मृत परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बता दें कि आतंकियों ने सीएम के विधानसभा क्षेत्र को निशाना बनाया है।